Top News

करके इशारों बुलाई गई रे.... गीत पर भक्ति रस में डूबी महिलाओं ने किया नृत्यWomen immersed in devotion danced to the song Karke Ishaaron Bulaai Gayi Re…

 लक्ष्मीपुरा स्थित दत्त मंदिर हुए कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का किया गया सम्मान

संवाददाता। सागर 

लक्ष्मीपुरा चंपाबाग स्थित श्रीदत्त मंदिर में श्री देव गोपाल लाल जी मंदिर के गोपाल कृष्ण बंधुओ द्वारा श्री राधे राधे मंडल की प्रस्तुति आधी रात तक चली। इस बीच सामाजिक कार्यक्रमों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। 


राधिका गोरी से बिरज की छोरी से.... जैसे ही भजन की शुरुआत में प्रस्तुति हुई तो महिलाएं भक्ति रस में डूब कर नृत्य करने लगी। 

कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना.... करके इशारों बुलाई गई रे ....जैसे राधा और कृष्ण के कई भजनों की प्रस्तुति ने शमा बांधा। रात करीब 1:00 बजे तक चले कार्यक्रम में समाजसेवी डॉक्टर सुरेशचंद्र रावत ने सुख के सब साथी दुख में ना कोई.... की प्रस्तुति देकर वह-वह ही लूटी। राधे राधे मंडल की प्रस्तुति के साथ भाजपा युवा नेता रिशांक तिवारी ने भी सुर और ताल में साथ देकर राधा रानी का गीत तो दत्त मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी विनीत देव ने भक्ति गीत सुनाया और तालियां बटोरी। इस बीच देव बंधु द्वारा 28 नवंबर से दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष में श्री दत्त मंदिर में शुरू होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

राधे-राधे संकीर्तन मंडल के कार्यक्रम के बीच पत्रकार विपिन दुबे के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का उनकी टीम की ओर से सम्मान किया गया। 


मिशन संतोष क्रांति संस्था के संस्थापक एवं लघु उद्योग केंद्र के सेवानिवृत्ति जनरल मैनेजर कृष्णकांत बक्शी को भ्रष्टाचार समाप्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कदम की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। इसके अलावा यूथ आईकॉन और स्वच्छता के प्रति हमेशा संजीदा समाजसेवी रिशांक तिवारी; परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष मधुसूदन खेमरिया; एकता खमरिया; समाजसेवी डॉक्टर सुरेशचंद्र रावत; सुरेश मोहिनानी को भी टीम की ओर से सम्मानित किया गया। 

इसके अलावा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और उल्लेखनीय कार्य करने वाले मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत को सम्मानित करना था लेकिन वह व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में नहीं आ सके उनके प्रतिनिधि के रूप में आए मोतीनगर एसआई को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सुनील देव जी; डॉ लक्ष्मी ठाकुर; समाजसेवी डॉ निवेदिता रत्नाकर; प्रोफेसर रेखा बक्शी; श्रीमती कल्पना दुबे; डिप्टी जेलर पंकज कुशवाहा; सेवानिवृत्ति रेलवे इंजीनियर राजकुमार बाथरे; बालाजी प्रभात समिति से राजेश फुसकेले; मोहन यादव; रामेश्वर कोरी; डॉ नलिन जैन; अर्चना तिवारी; सुनील मनवानी; अनिल पाठक; जागेश्वर सोनी के अलावा सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post