परिक्षित गुप्ता
सलमान खान की फिल्मों और खुद उनके अलावा जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही है, वो है फार्म हाउस. जहां कई एक्टर्स पार्टी करने पहुंच चुके हैं. भाईजान खुद ही समय मिलते ही फार्महाउस चले जाते हैं और वहां वक्त बिताते हैं. जहां उनके लिए जिम का पूरा सेटअप है. साथ ही उनकी पिछली फिल्म का काफी शूट भी फार्म हाउस में ही किया गया था. अब 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल ने सलमान खान की फार्म हाउस पार्टी को लेकर बड़ा राज बता दिया है.
सलमान खान जिस वजह से खूब चर्चा में रहे हैं, वो है उनका फार्म हाउस. जिसे कुछ यूजर ने अय्याशी का अड्डा बता दिया था और खुद इसका खुलासा सलमान खान ने एक शो में किया. यूं तो सलमान खान परिवार के साथ अक्सर फार्म हाउस जाकर ही पार्टी करते हैं. साथ ही वो खुद भी वक्त मिलते ही फार्म हाउस पहुंच जाते हैं और वहां पर वक्त बिताते हैं. उनका फार्म हाउस पनवेल में है, जिसे अर्पिता फार्म्स नाम से जाना जाता है. साथ ही 150 एकड़ में वो फैला हुआ है, जहां पिछली फिल्म का शूट हुआ था. अब एक्टर की फार्म हाउस पार्टी को लेकर ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल ने खुलासा कर दिया है.
हाल ही में शहनाज गिल की एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम है Ikk Kudi. उसी को प्रमोट करने के लिए वो एक पॉडकास्ट में पहुंचीं. जहां उन्होंने अपनी लाइफ, करियर, दोस्तों और फार्म हाउस पार्टी को लेकर खुलासा किया. जैसे ही उनसे पूछा गया कि पार्टी में क्या-क्या होता है, तो शहनाज गिल ने बताया कि वो उनकी फार्म हाउस पार्टी का हिस्सा रही हैं. साथ ही खुलासा किया कि हर कोई बस पार्टी में सलमान खान का इंतजार करता रहता है.
सलमान की फार्म हाउस पार्टी में क्या होता है?
शहनाज गिल ने बताया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के वक्त वो गई थीं. उनकी टीम के सभी लोग फार्म हाउस गए थे, जहां 1-2 दिन रुके भी थे. वो कहती हैं- वहां बहुत मजे किए और एटीवी में खूब घूमे. वो बेरी तोड़-तोड़कर सबको खिलाते हैं. सलमान खान सर बहुत देसी है. वो किसानों की तरह काम करते हैं, पर उनमें पूरा देसीपन है. वो सिर्फ काम की बातें और एक्शन की बातें ही करते हैं. साथ ही बताते हैं कि अपकमिंग फिल्म में एक्शन कैसा होगा. इस दौरान शहनाज गिल ने कहा कि, वो फार्म हाउस में केवल जिम करते हैं. पार्टी में हर कोई सिर्फ उन्ही का इंतजार करता है और वो अपने टाइम से वहां आते हैं.
दरअसल शहनाज गिल को सलमान खान ने अपनी फिल्म में काम किया था. साथ ही वो एक्ट्रेस को काफी मानते भी हैं. न सिर्फ शो में सपोर्ट किया, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद भी जब वो शो में मिली, तो उन्हें सपोर्ट किया. साथ ही इस बिग बॉस 19 के सीजन में वो दो बार स्टेज पर आ चुकी हैं. जहां एक बार भाई शहबाज को छोड़ने पहुंची थीं, साथ ही एक बार फिल्म के प्रमोशन के लिए.


Post a Comment