Top News

अमेरिका ने संबंधों को लेकर बिल्कुल नयी शर्तें तय कर दीं... विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप की नीति का कर दिया 'पोस्टमार्टम'The US has set entirely new terms for relations... Foreign Minister Jaishankar conducted a 'postmortem' of Trump's policy.

 .विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि मौजूदा समय में राजनीति अर्थव्यवस्था पर तेजी से हावी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि 'अनिश्चितताओं से भरी दुनिया' में यह जरूरी है कि "हम राष्ट्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्लाई के स्रोतों को विविधतापूर्ण बनाते रहें। जयशंकर आईआईएम-कलकत्ता के परिसर में 'डॉक्टरेट' की मानद उपाधि मिलने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सक्रिय रूप से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है और खुद को उद्योगों के लिए विनिर्माण का केंद्र बना रहा है।


अर्थव्यवस्था पर हावी होती जा रही राजनीति

उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा दौर है जिसमें राजनीति, अर्थव्यवस्था पर हावी होती जा रही है... और यह कोई मजाक की बात नहीं है। अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में यह जरूरी है कि हम राष्ट्र की जरूरतें पूरी करने के लिए आपूर्ति के स्रोतों को विविधतापूर्ण बनाते रहें। उन्होंने कहा, 'लंबे समय से मौजूदा व्यवस्था का समर्थन कर रहे अमेरिका ने संबंधों को लेकर बिल्कुल नयी शर्तें तय कर दी हैं। वह विभिन्न देशों के साथ अलग-अलग बातचीत करते हुए ऐसा कर रहा है।"

चीन भी अमेरिका की राह पर

जयशंकर ने यह भी कहा कि चीन ने 'लंबे समय तक अपने ही नियमों के अनुसार चीजें की है' और वह अब भी ऐसा ही कर रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि इस परिस्थिति में, अन्य देश इस बात को लेकर अस्पष्ट हैं कि दिख रही प्रतिस्पर्धा या सौदेबाजी पर ध्यान देना चाहिये या नहीं। जयशंकर ने कहा, 'वैश्वीकरण, विखंडन और सप्लाई की कमी के ऐसे दबावों और तनावों का सामना करते हुए शेष विश्व अचानक पेश आने वाली सभी मुश्किलों से बचने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।'उन्होंने कहा कि भारत सक्रिय रूप से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है और खुद को उद्योगों के लिए एक विनिर्माण केंद्र बना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आधारभूत ढांचा के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में भी तेजी से तरक्की कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post