डीएसपी से नहीं संभल रही ट्रैफिक की कमान, मिनट का सफर घंटे में हो रहा तय
संवाददाता। सागर
सागर का ट्रैफिक इन दोनों अनकंट्रोल है। पुलिस सिर्फ शहर से बाहर और शहर में चालानी कार्यवाही कर रही है जबकि बेपटरी ट्रैफिक को सुधारने का जिम्मा जिन अधिकारियों पर है वह नदारत रहते हैं।
ट्रैफिक को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी डीसीपी ट्रैफिक मयंक चौहान के पास है । लेकिन वह केवल शाम को ट्रैफिक चौकी में थोड़ी देर के लिए बैठने आते हैं ना अपने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हैं ना ही ट्रैफिक कंट्रोल करने में उनकी कोई रुचि है। नतीजा शहर की जनता का मिनट का सफर घंटे में तय हो रहा है।
भीतर बाजार के सामने में रोड से लेकर राधा टॉकीज के बीच कभी-कभी इतना ट्राफिक होता है कि लोगों का निकलना मुश्किल होता है। कई लोगों का कहना है ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालानी कार्यवाही में ही बिजी रहती है। ट्रैफिक सुधारने का जुम्मा किनका है यह सागर में पता ही नहीं?
त्योहारों की बात छोड़ दे तो आम दिनों में भी कोतवाली से रामबाग मंदिर तक सराफा से सरस्वती मंदिर बड़ा बाजार तक और मस्जिद से राधा टॉकीज के बीच राहगीर भी यदि समय पर अपना सफर तय कर ले तो बड़ी बात है। लोगों का कहना है यदि ट्रैफिक सुधारना है तो या तो नए अधिकारी तैनात किए जाएं या फिर वरिष्ठ अधिकारी इसमें रुचि लें।
मस्जिद से राधा टॉकीज तक जनता बहुत ही ज्यादा परेशान
मस्जिद से राधा टॉकीज के बीच मुख्य सड़क पर तो इतना जाम लगता है कि ट्रैफिक पुलिस अतिक्रमण के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेती है। ट्रैफिक के जवान सिर्फ फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियों में लॉक लगाते हुए तो देखे जाते हैं लेकिन पर पटरी ट्रैफिक को सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसी तरह का हाल गौर टावर से तीनबत्ती के बीच का है। शहर की गली हो चौराहे या मुख्य सड़क सभी का यही हाल है।
डीएसपी मयंक चौहान पर अधिकारियों की मेहरबानी से कई पदभार है इसलिए वह ट्रैफिक सुधारने में काम ही समय दे पा रहे हैं। जब भी ट्रैफिक के जिम्मेदारों से बात करते हैं तो उनका कहना होता है शहर में अतिक्रमण है निगम को अतिक्रमण हटाना चाहिए इसलिए ट्रैफिक अनकंट्रोल हो रहा है।
डीएसपी से बात करना चाही लेकिन "नो रिप्लाई"
बेपटरी ट्रैफिक को सुधारने की दिशा में क्या हो सकता है और आप क्या कर रहे हैं ? इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान को तीन बार फोन लगाया और मैसेज भी किया लेकिन उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं किया।

Post a Comment