Top News

अगले हफ्ते बाजार में उतरेंगे तीन नए आईपीओ, जीएमपी ने बढ़ाई निवेशकों की जिज्ञासा, जानिए किसमें छिपा है बेहतर मुनाफे का संकेत Three new IPOs will hit the market next week, GMP has increased investor curiosity, find out which one holds the promise of better profits.


नई दिल्ली। शेयर बाजार में अगले हफ्ते निवेशकों के लिए बड़ी हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि एक साथ तीन नए एसएमई आईपीओ मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया, मदर न्यूट्री फूड्स और के के सिल्क मिल्स शामिल हैं। 



 एसएमई सेक्टर में हाल के महीनों में कई कंपनियों ने दमदार रिटर्न दिए हैं, इसलिए इन तीनों नई पेशकशों पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि इस बार ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तीनों ही आईपीओ का 0 रुपये चल रहा है, जिससे लिस्टिंग गेन के अनुमान कमजोर नजर आ रहे हैं और निवेशकों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किस कंपनी से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। तीनों आईपीओ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी सब्सक्रिप्शन विंडो बेहद छोटी है और ये नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही खुलकर बंद भी हो जाएंगे। एसएमई आईपीओ में लॉट साइज भी बड़ा होता है, इसलिए निवेशकों को निवेश से पहले पूंजी प्रबंधन की सावधानी रखनी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post