Top News

महागठबंधन के तीन बंदर', योगी आदित्यनाथ ने तेजस्वी-राहुल और अखिलेश पर बोला हमला 'Three monkeys of the Grand Alliance', Yogi Adityanath attacks Tejashwi, Rahul and Akhilesh

 बिहार में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो कांग्रेस है और इनका पार्टनर एक उत्तर प्रदेश में है। ये राम के घोर विरोधी हैं। जो राम का विरोधी होगा, वह हमारा भी विरोधी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया। सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया। दूसरी तरफ राम मंदिर की रथ यात्रा को रोकने का काम राजद ने किया और समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या को लहूलुहान किया।


योगी ने जनता से कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। गांधीजी ने उनको उपदेश दिया था कि बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो। अब देश में तीन बंदर आ गए, जो पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर है। पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, अप्पू अच्छा देख नहीं सकता और टप्पू सच सुन नहीं सकता। इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी जब भी कहीं जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं। ये तीन बंदरों की जोड़ी बिहार के खानदानी माफियाओं को गले लगाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

घुसपैठियों की संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटेंगे

बिहार के केवटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में दंगों की आग फैली है, नरसंहार हुए हैं। यहां अब ऐसी व्यवस्था नहीं आने देंगे। घुसपैठ नहीं होने देनी है। जैसे कश्मीर में धारा 370 खत्म करके आतंकियों को मार-मारकर खदेड़कर बाहर निकाला गया, वैसे ही घुसपैठियों को बाहर निकालकर और उसकी संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांटने का काम NDA की सरकार करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post