Top News

कांग्रेस नेता की बेटी हैं ये एक्ट्रेस, 'तानाजी' में आ चुकी हैं नजर, बिहार चुनाव में कर रही थीं पिता का प्रचारThis actress is the daughter of a Congress leader, has appeared in 'Tanhaji', was campaigning for her father in the Bihar elections

 बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, एक जानी-मानी एक्ट्रेस बिहार की सड़कों पर अपने पिता के लिए प्रचार करती नजर आईं। ‘क्रूक’, ‘यमला पगला दीवाना 2’ और ‘तानाजी’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं और ‘इलीगल: जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर’ जैसी चर्चित वेब सीरीज से धूम मचाने वाली यह अदाकारा असल में एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता बिहार के भागलपुर से कांग्रेस के एक प्रमुख नेता और विधायक हैं। इस चुनावी मौसम में, वह अपनी ग्लैमरस छवि से इतर एक बेटी का फर्ज निभाते हुए दिखाई दीं।


एक्ट्रेस का नाम

जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की। नेहा शर्मा के पिता का नाम अजीत शर्मा है। अजीत शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर से विधायक रहे हैं और बिहार की राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं। नेहा न सिर्फ अपने पिता के चुनावी प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं, बल्कि रोड शो और रैलियों में भी उनके समर्थन में खड़ी दिखाई देती हैं। यहां देखिए वीडियो।

कितना पढ़ी-लिखीं हैं नेहा?

21 नवंबर 1987 को भागलपुर, बिहार में जन्मीं नेहा ने अपनी स्कूली शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री ली। हालांकि, उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था। ऐसे में उन्होंने 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 2010 में ‘क्रूक’ से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, उन्हें फेम सोनीलिव पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘36 डेज’ और जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘इलीगल: जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर’ से मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post