Top News

पुलिस की थर्ड डिग्री, चोरी के संदेही को बेसुध होने तक पीटा, कार्रवाई पर उठे सवालThird degree police assault, theft suspect beaten to unconsciousness, questions raised about action

 विदिशा। पुलिस की थर्ड डिग्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ग्यारसपुर थाने की पुलिस चोरी के आरोपी को इतनी बेरहमी से पीटती दिख रही है कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर जाता है। यह घटना ग्राम मनोरा की बताई जा रही है, जहां कुंवर बाई के मकान में ही छोटी किराने की दुकान संचालित होती है। जानकारी के अनुसार देर रात गांव का ही रामप्रसाद आदिवासी नशे की हालत में कुंवर बाई के घर में घुस गया और दुकान का सामान खंगालने लगा। घर के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

 सूचना मिलते ही ग्यारसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही उसकी निर्ममता से पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने आरोपी को बार-बार लाठियों से मारा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद भी पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए थाने ले गए। इस घटना को लेकर सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि देर रात सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वायरल वीडियो की पुष्टि की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और ग्रामीणों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post