Top News

शिवपुरी: राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती धूमधाम से मनी, कामेश शिवहरे बने युवा जिलाध्यक्षShivpuri: The birth anniversary of Rajarajeshwar Bhagwan Sahastrabahu Arjun was celebrated with great pomp, Kamesh Shivhare became the youth district president

रामवीर गुर्जर/ शिवपुरी

शिवपुरी। हयवंशीय कलचुरी (शिवहरे) समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती 28 अक्टूबर (मंगलवार, 2025) को शिवपुरी में अपार उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। समाज के सभी बंधुओं ने इस अवसर पर एकजुटता और भक्ति का भव्य प्रदर्शन किया।


भव्य शोभायात्रा एवं महाआरती

जयंती समारोह की शुरुआत दोपहर 2 बजे हुई, जब शिवहरे समाज के लोग मानस भवन पर एकत्रित हुए और एक विशाल रैली/शोभायात्रा निकाली। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी चौराहे पर पहुँची। यहाँ समाजबंधुओं और अतिथियों ने भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन एवं महाआरती की। इस दौरान "भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जय" के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

मेधावी छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त अधिकारियों का सम्मान

आरती के पश्चात सभी लोग मानस भवन पहुँचे, जहाँ एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की प्रगति और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आयोजित किया गया।

 सम्मान: उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है।

 इसके अतिरिक्त, हाल ही में शासकीय सेवा में नवनियुक्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अतिथियों एवं समाज बंधुओं द्वारा सम्मानित किया गया, ताकि अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल सके।

कामेश शिवहरे को मिली नई जिम्मेदारी

इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण पहलू समाज के युवा नेतृत्व को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से कामेश शिवहरे को शिवहरे समाज का जिला युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति समाज के युवा संगठन को और अधिक सक्रिय एवं गतिशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कामेश शिवहरे को पुष्पहार पहनाकर बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

अन्नकूट के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में, भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की कृपा और आशीर्वाद के रूप में विशाल अन्नकूट (भंडारे) का आयोजन किया गया। इसमें समाज बंधुओं और नगर के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। यह सफल आयोजन शिवहरे समाज की एकता, भक्ति और सामाजिक सरोकार की भावना को दर्शाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post