Top News

गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब पहुंचे RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, मत्था टेका और कही ये बातRSS General Secretary Dattatreya Hosabale reached Gurudwara Nanak Piau Sahib, bowed his head and said this.

 .सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने दिल्ली में गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब में मत्था टेका. इस मौके पर उन्होंने कहा, गुरु नानक जी का संदेश आज भी प्रासंगिक है. गुरु नानक देव जी ने कहा था कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है. हम सभी को गुरु नानक जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए.


दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी प्रकाश पर्व पर पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी में अरदास करने पहुंचीं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी में अरदास का सौभाग्य मिला. इस पवित्र स्थान पर आना अविस्मरणीय क्षण रहा. सिख गुरुओं की दिव्य शिक्षाएं मानवता के लिए अमर प्रेरणा हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, श्री गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश शाश्वत ज्ञान के साथ मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे. करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा की उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रेरणादायक हैं.

पीएम मोदी ने कहा, उनके प्रकाश पर्व पर बधाई. उनकी दिव्य ज्योति हमारे ग्रह को सदैव प्रकाशमय करती रहे. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गुरु नानक देव का एकता, समानता व सेवा का संदेश 5 शताब्दियों बाद भी देश के सामाजिक ताने-बाने को परिभाषित करता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

लखनऊ में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, सिख गुरुओं और अन्य महान संतों के त्याग सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं. गुरु नानक देव जी की शिक्षा समाज के लिए मार्गदर्शक प्रकाश है. सिख गुरु का एकता, समानता और सेवा का संदेश आज भी भारत की सामाजिक संरचना को दिशा दे रहा है.

तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती हैं: मंत्री नितिन नवीन

बिहारशरीफ के मंत्री और बांकीपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन ने कहा, “. तेजस्वी यादव खुद के लिए एक चुनौती हैं और मुझे लगता है कि वे राहुल गांधी के अच्छे अनुयायी हैं, जिस तरह राहुल गांधी के बयान सच्चाई से कोसों दूर होते हैं, तेजस्वी यादव भी वही कर रहे हैं. राहुल गांधी हमेशा ‘पदस्थापना का इंतज़ार’ करते रहे हैं और तेजस्वी यादव का भी यही हश्र होगा.”

Post a Comment

Previous Post Next Post