केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि लालू प्रसाद यादव का पुत्र तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनता है, तो राज्य में अपहरण, उगाही और रक्तपात को बढ़ावा देने वाले तीन नए मंत्रालय खुल जाएंगे। शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार देते हुए 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की भीड़ द्वारा हत्या की घटना का जिक्र किया।
अमित शाह ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार को ‘जंगलराज’ से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासन में राज्य जो पतन का शिकार हुआ, वही ‘जंगलराज’ अब नए चेहरे के साथ लौट रहा है। शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने बिहार को विकास की राह पर लाकर मुजफ्फरपुर के लीची को वैश्विक पहचान दिलाई।
सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा
शाह ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि लालू और सोनिया दोनों केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। लालू अपने बेटे को सीएम और सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार और दिल्ली में नरेंद्र मोदी के रहते ये पद खाली नहीं हैं। उन्होंने एनडीए के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियां, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, किसानों को सालाना 9,000 रुपये (केंद्र के 6,000 + राज्य के 3,000) और 50 लाख गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
बाढ़मुक्त बनाने के लिए नया मंत्रालय
एनडीए की जीत पर बिहार को बाढ़मुक्त बनाने के लिए नया मंत्रालय गठित करने और सीतामढ़ी को अयोध्या से वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने की घोषणा भी शाह ने की। बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Post a Comment