Top News

Rajasthan Royals ने राहुल द्रविड़ के रिप्‍लेसमेंट का किया एलान, कुमार संगकारा को सौंपी दोहरी जिम्‍मेदारीRajasthan Royals announce Rahul Dravid's replacement, handing Kumar Sangakkara the dual responsibility

 श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान कुमार संगकारा को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2026 से पहले क्रिकेट निदेशक और हेड कोच की दोहरी जिम्‍मेदारी सौंपी है। संगकारा रॉयल्‍स में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।

राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स से किनारा किया था। पांच साल में रॉयल्‍स का यह आईपीएल में सबसे लचर प्रदर्शन था। कुमार संगकारा ने रॉयल्‍स के हेड कोच बनने पर कहा, 'लक्ष्‍य हमेशा निरंतर है हम आईपीएल जीतना चाहते हैं। यह बदलेगा नहीं।


संगकारा का रॉयल्‍स में प्रभाव

कुमार संगकारा राजस्‍थान रॉयल्‍स के सभी प्रमुख फैसलों में शामिल रहेंगे। वो 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाली नीलामी में अहम भूमिका निभाएंगे। याद दिला दें कि 2021 से 2024 तक संगकारा ने राजस्थान रॉयल्‍स के हेड कोच की भूमिका निभाई थी।

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्‍होंने फ्रेंचाइजी को मुश्किल स्थिति से उबारा और चार साल में दो बार प्‍लेऑफ में पहुंचाया। संगकारा ने पूर्व कप्‍तान संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम को बेहद मजबूत बनाया। रॉयल्‍स ने सैमसन और संगकारा के रहते आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश किया था। तब उसे गुजरात टाइटंस से शिकस्‍त मिली थी।

नए कप्‍तान की तलाश

राजस्‍थान रॉयल्‍स को नए कप्‍तान की तलाश है। संजू सैमसन को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने ट्रेड किया। राजस्‍थान के पास रवींद्र जडेजा और सैम करन आए। रॉयल्‍स के पास भारतीय खिलाड़‍ियों का अच्‍छा पूल है, जिसमें यशस्‍वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग और ध्रुव जुरैल हैं। जडेजा के आने से टीम को मजबूती मिलेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post