कहा- भारत में मुस्लिम स्लीपर सेल हुए एक्टिव
नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके के बाद पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार जावेद चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भारत में आतंकी हमलों पर बात कर रहे हैं। जावेद चौधरी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का करीबी माना जाता है। इस वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत में आतंकी हमला करवाने के फ्री हैंड दे दिए गये हैं और इन दोनों ने भारत में मौजूद अपने स्लीपर सेल को एक्टिव कर दिया है
हमें मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने मई 2025 में ये बातें कही थी, जब भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। भारत के हमले में ISI समर्थित 100 से ज्याजा पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये थे। जावेद चौधरी ने इस वीडियो में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि प्रतिबंधित संगठनों के सरगना मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद अब भारत में फिर से आतंकी हमले करवाएगा।
हाफिज सईद, मसूद अजहर को खुली छूटजावेद चौधरी इस वीडियो में कह रहे हैं कि "मौलाना मसूद अजहर ने एक ऐलान किया है कि चूंकी इंडिया ने मेरे घर पर, मेरे मदरसे पर हमला किया है, तो अब मेरे पास ये हक है कि मैं उसका बदला लूं। और मौलाना मसूद अजहर जो हैं, उनसे इंडिया बड़ा घबराता है। क्योंकि उनकी जड़ें काफी गहरी है और उनके जो फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) हैं, वो भी कमाल हैं। वो जान दे देते हैं। तो मौलाना मसूद अजहर ने अपना बदला लेने का ऐलान कर दिया है।" वीडियो में जावेद चौधरी आगे कहते हैं कि "इंडिया में मौलाना मसूद अजहर के नेटवर्क हैं और हाफिज सईद की भी पकड़ है, इन्हें सिर्फ पाकिस्तान ने रोका हुआ था। इनको पाकिस्तान ने बड़ी मुश्किल से रोका हुआ था, कि आपने कोई भी किसी भी किस्म की हरकत नहीं करनी है।" कुल मिलाकर जावेद चौधरी बता रहे हैं कि पाकिस्तान में मौजूद ये आतंकी फिर से भारत में आतंकी हमले करवाएंगे और ये अपने स्लीपर सेल को फिर से एक्टिव करेंगे। इसीलिए दिल्ली में हुए आत्मघाती बम धमाके के बाद शायद ये साबित हो रहा है कि इसमें पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ हो सकता है।

Post a Comment