आजकल कपड़ों से लेकर म्यूजिक बैंड, तक हर चीज में कोरियन ट्रेंड सबसे आगे हैं। लोग कोरियन खाने और हेयरकट पर भी नहीं रुके हैं। अब कोरियन लोगों जैसी निखरी और बेदाग त्वचा पाने की कोशिश की जा रही है। आप इसे ग्लास स्किन भी बोल सकते हैं। शायद ये समझने में ज्यादा आसान होगा। खैर, अब कोरियन फीवर चढ़ा ही है, तो लोग ट्रांसफॉर्मेशन के लिए आंख बंद करके खर्चा कर रहे हैं। कोरिया को स्किन केयर का हब माना जाता है और अब जब पूरी दुनिया ही कोरियन स्किन पाना चाहती है, तो यहां की स्किन केयर इंडस्ट्री सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। लोग अपने बजट से बाहर जाकर भी इन प्रोडक्ट्स को खरीद रहे हैं।
कोरियन प्रोडक्ट्स का होता है असर?
अब जब लोग अपने बजट से बाहर जाकर कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं, तो वो चाहते हैं कि उनकी त्वचा में कुछ बदलाव नजर आए। हालांकि, ऐसा होता नहीं है। अब यहां दो बातें हैं कि कोरियन ग्लास संकीर्ण सिर्फ कोरिया में उनके जींस की वजह से है। उनकी त्वचा किसी क्रीम या शीट मास्क के कारण ऐसी नहीं हुई है, वो लोग जन्म से ही ऐसे हैं। दूसरी बात ये है कि हम भारतीयों के भी जींस हैं, जो हमारी स्किन को ग्लास नहीं बना पा रहे हैं। अगर मजाक से हटकर देखें, तो साफ सीधी बात यही है कि आपकी स्किन बिलकुल कोरियन ग्लास स्किन जैसी नहीं हो सकती है। मगर आप इसे निखरा और बेदाग जरूर बना सकते हैं।
ड्रिंक बनाने में इस्तेमाल सामग्री
अदरक
शहद
नींबू
जूजूबे (सूखे बेर)
(नोट: सामग्री की मात्रा जरूरत के हिसाब से तय करें)ड्रिंक बनाने की विधि
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले ताजे अदरक को धोकर छील लेना है। अब इसके कुछ टुकड़ें करें और गर्म पानी में डालें। जब ये पानी अच्छे से उबल जाए तो आपको इसे छान लेना है। अब इसमें शहद और नींबू के टुकड़े काटकर डालें। आखिर में आपको सूखे हुए बेर यानी जूजूबे डालना है। इस ड्रिंक को पीने से त्वचा की सूजन कम होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आप इस ड्रिंक का रोजाना सेवन कर सकते हैं।
प्रोडक्ट्स के साथ डाइट पर दें ध्यान
अगर आप सोचते हैं कि किसी शीट मास्क, विटामिन-सी सीरम या फिर चावल का पानी रगड़ने से आपकी त्वचा चमक जाएगी, तो ये पूरा सच नहीं है। जी हां, चमकती त्वचा पाने के लिए आपको स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप एक हेल्दी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।

Post a Comment