Top News

आबकारी विभाग इंदौर की सशक्त कार्यवाही — घेराबंदी कर अवैध मदिरा सहित वाहन जप्तIndore Excise Department takes strong action – vehicle and illegal liquor seized after cordoning off area

 कलेक्टर जिला इंदौर श्री शिवम् वर्मा के आदेश, सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन तथा कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल,उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी के द्वारा टीम गठित कर  दिनांक 05.11.2025 को वृत्त आंतरिक क्षेत्र-01 के प्रभारी आशीष जैन की टीम द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी एवं निर्णायक कार्यवाही की गई।


प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा सघन घेराबंदी कर तीन पहिया वाहन (ऑटो) क्रमांक MP09-RA-8722 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर 06 पेटी विदेशी मदिरा अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाई गई, जिस पर आरोपी दिलीप पिता उमराव को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

मदिरा एवं वाहन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जप्त मदिरा एवं वाहन का कुल अनुमानित बाजार मूल्य ₹2,40,828/- आंका गया है

यह कार्रवाई आबकारी विभाग इंदौर के सतत विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत अवैध मदिरा के परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर कड़ा नियंत्रण एवं निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

आज की कार्यवाही में आबकारी आरक्षक मुकेश रावत, वीरेंद्र पटेल, विपुल खरे, नर्मदा अलावा एवं नितिन सोनी का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post