Top News

IDA सीईओ की लग रही क्लास TPS आठ में लापरवाहियों को लेकर योजना शाखा प्रभारी सहित क्लर्क पर नाराज सीईओIDA CEO is taking class; CEO is angry at the clerk and the planning branch in-charge for negligence in TPS 8.

Ida सीईओ की लग रही क्लास, लापरवाहों पर गाज़, योजना शाखा प्रभारी पर फूटा सीईओ का गुस्सा, प्रभारी का अवकाश किया निरस्त, जबकि एक लापरवाह को हिदायत दो दिनों में नहीं किया पुरा काम तो होगा सस्पेंशनइंदौर विकास प्राधिकरण सीईओ डॉक्टर परीक्षित झाड़े ने IDA के लापरवाहों की क्लास लेनी शुरू कर दि


 है दरअसल इंदौर विकास प्राधिकरण की TPS आठ के अधूरे कार्यों को लेकर मुख्य कार्यपालिक अधिकारी डॉक्टर परीक्षित झाड़े ने योजना शाखा में खुद पहुंचकर TPS आठ की प्रगति को लेकर योजना शाखा प्रभारी रचना बोचरे की क्लास ले ली। यहीं नहीं TPS आठ में हो रही लेट लतीफी की नाराजी के चलते सीईओ डॉक्टर झाड़े ने योजना शाखा के ही अन्य क्लर्क रामेश्वर रूपाले को स्पष्ट निर्देश भी दिए कि अगर अगले दो दिनों में TPS आठ का अधूरा कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो फिर वह रुपाले को सस्पेंड कर देंगे। इधर योजना शाखा प्रभारी रचना बोचरे की आगामी छुट्टी भी सीईओ ने निरस्त कर दी।

शाखाओं का कर रहे सीईओ निरीक्षण

दरअसल सीईओ डॉक्टर परीक्षित झाड़े अब इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा, योजना शाखा और भू अर्जन शाखा का सिलसिलेवार निरीक्षण कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने शाखा प्रभारियों को हिदायत दी तो साथ ही सीईओ ने फटकार भी लगाई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post