Top News

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिलाया हाथ, एक-दूसरे के खिलाफ मैच भी खेला Harbhajan Singh joins hands with Pakistani cricketer, even plays a match against each other

 Abu Dhabi T10: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से हाथ मिलाया है. ये घटना अबू धाबी T10 में 19 नवंबर को खेले मुकाबले की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हरभजन सिंह ने ही पाक क्रिकेटरों से हाथ मिलाने का विरोघ किया था.



भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखे हैं. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच भी खेला है. भज्जी के पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ हाथ मिलाने का ये नजारा अबू धाबी T20 में देखने को मिला, जहां 19 नवंबर को नॉर्दन वॉरियर्स का मुकाबला अस्पिन स्टालियंस से था. मैच में हरभजन सिंह ना सिर्फ अस्पिन स्टालियंस के खिलाड़ी थे बल्कि उसके कप्तान भी थे. वहीं शाहनवाज दहानी, नॉर्दन वॉरियर्स का हिस्सा थे.

हरभजन और दहानी की टीम के मुकाबले का हाल

मुकाबले में शाहनवाज दहानी की टीम नॉर्दन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 1 विकेट पर 114 रन बनाए. नॉर्दन वॉरियर्स की इनिंग के दौरान हरभजन सिंह मे सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और उसमें 8 रन दिए. अस्पिन स्टालियंस की तरफ से एकमात्र विकेट लेने में कामयाबी सिर्फ टिमल मिल्स को मिली.


अब कप्तान हरभजन सिंह की टीम अस्पिन स्टालियंस के सामने 115 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट पर वो सिर्फ 110 रन ही बना सके. रनचेज के दौरान हरभजन सिंह मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए, जिसके साथ उनकी टीम के हार पर भी मुहर लग गई. नॉर्दन वॉरियर्स ने हरभजन की टीम अस्पिन स्टालियंस को 4 रन से हराया. नॉर्दन वॉरियर्स के जीत के हीरो शाहनवाज दहानी रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिया.

मैच के बाद हरभजन ने पाक क्रिकेटर से मिलाया हाथ

मैच का फैसला होने के बाद हरभजन सिंह जब नॉर्दन वॉरियर्स के सारे खिलाड़ियों से हाथ मिलाने लगे तो उसी दौरान सामने आए शाहनवाज दहानी से भी उन्होंने हाथ मिला लिया.

पाकिस्तान क्रिकेटर के साथ हरभजन सिंह के हाथ मिलाने का ये वाक्या तब सामने आया है, जब T20 एशिया कप से लेकर राइजिंग स्टार एशिया कप तक में, हर जगह भारतीय खिलाड़ियों ने उसे नजरअंदाज किया है. मतलब पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया है.

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी तो दूर T20 एशिया कप जीतने के बाद तो भारतीय कप्तान सर्यकुमार यादव ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी, जो कि पाकिस्तान से ही हैं, उनसे भी हाथ नहीं मिलाया. यही वजह है कि आज तक भारत को उसकी जीती ट्रॉफी भी नहीं मिली है. दोहा में चल रहे राइजिंग स्टार एशिया कप में भी भारत-पाक मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ी हाथ मिलाते नहीं दिखे हैं.

हरभजन ने किया था विरोध, अब खुद ही मिलाया हाथ

अबू धाबी T10 में पाकिस्तानी क्रिकेटर से हाथ मिलाकर हरभजन सिंह अपनी ही बात से मुकरते भी दिखे हैं. उन्होंने खुद ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक क्रिकेटरों से हाथ मिलाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि जब तक संबंध अच्छे नहीं होते तब तक क्रिकेट और व्यापार नहीं होने चाहिए. हमें पाक क्रिकेटरों को प्रमुखता देना बंद करना चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post