Top News

वैभव सूर्यवंशी ने इन 89 क्रिकेटरों के बीच मनवाया अपना लोहा !Vaibhav Suryavanshi made his mark among these 89 cricketers.


राइजिंग स्टार एशिया कप में इंडिया ए के लिए खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने 89 क्रिकेटरों के बीच अपना लोहा मनवाया है. ये 89 वो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में बल्लेबाजी की है. मगर वैभव का डंका उन सबमें बजा है. सीधे शब्दों में कहें तो वैभव सूर्यवंशी ने 88 बल्लेबाजों से आगे निकलकर नंबर 1 का तमगा हासिल किया है. अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी ने 88 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा किस चीज में है? तो ये कमाल 14 साल के बिहार के लाल ने तीन मोर्चे पर किया है.



89 बल्लेबाजों के बीच वैभव सूर्यवंशी का डंका

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज तक कुल 89 बल्लेबाजों ने बैटिंग की है, जिनमें एक वैभव सूर्यवंशी भी हैं. मगर उन तमाम बल्लेबाजों की बीच वैभव ने अपने नाम का डंका जिन 3 मामलों में पिट रखा है, उनमें एक उनका स्ट्राइक रेट है. दूसरा सबसे बड़ी पारी और तीसरा उनके लगाए छक्कों की संख्या है.

स्ट्राइक रेट के मामले में नंबर 1!

वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट, राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में बल्लेबाजी करने वाले 89 बल्लेबाजों के बीच सबसे अधिक है. उन्होंने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज तक खेले मुकाबले में 242.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उसके अलावा टूर्नामेंट की एक इनिंग में बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी वैभव सूर्यवंशी के ही नाम है. उन्होंने UAE के खिलाफ खेले पहले ही मैच में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

छक्के उड़ाने में तो वैभव सूर्यवंशी का जवाब नहीं

वैभव सूर्यवंशी अपने मिजाज के मुताबिक टूर्नामेंट में अब तक छक्के लगाने में भी सबसे आगे हैं. उन्होंने कुल 18 छक्के ग्रुप स्टेज तक खेले 3 मैचों में मारे हैं. इस मामले में पाकिस्तान के माज सदाकत, वैभव सूर्यवंशी के ठीक पीछे हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 16 छक्के लगाए हैं.

वैभव सूर्यवंशी का दम, सेमीफाइनल में इंडिया ए

इंडिया ए राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम को यहां तक पहुंचाने में वैभव सूर्यवंशी का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने टूर्नामेंट के 3 मैचों में अब तक 67 की औसत से 201 रन बनाए हैं. वो भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तो वहीं टूर्नामेंट में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post