Top News

देवउठनी एकादशी पर श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन"A grand celebration of Shri Shyam's birth anniversary on Devuthani Ekadashi*

 उमड़ा श्रद्धा का सागर, गूंजे बाबा श्याम के जयकारे

महूगांव (महू)।

महूगांव नगर परिषद क्षेत्र के शांतिनगर स्थित श्री श्याम मंदिर में देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और मंदिर परिसर “हारे के सहारे की जय” के जयकारों से गूंज उठा।


आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मदिवस पर दिव्य यज्ञ के माध्यम से बाबा का आह्वान किया गया। इसके उपरांत भव्य आतिशबाजी और अलौकिक श्रृंगार के साथ अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई एवं दोपहर में कुनकेश्वर महादेव मंदिर (सुपर सिटी) से श्री श्याम मंदिर (शांतिनगर) तक विशाल निशान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मातृ शक्तियों सहित नगर के वरिष्ठजन और युवा श्याम प्रेमी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बैंड-बाजों की धुनों पर श्रद्धालु हाथों में निशान लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त घंटों कतार में खड़े रहे।

मुख्य पुजारी प्रकाश बिरला द्वारा बाबा श्याम की महाआरती संपन्न की गई। आरती उपरांत महाप्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ पूरे दिन करीब सवा लाख से अधिक श्याम प्रेमियों ने दर्शन लाभ लिए साथ ही श्याम रसोई में सभी श्याम प्रेमियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।

श्रीश्याम मंदिर समिति के संरक्षक पंडित विकास विजय शर्मा ने कहा कि विगत छह महीनों में श्री श्याम मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। बाबा श्याम की कृपा से सैकड़ों भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण हुई हैं। प्रत्येक एकादशी को हजारों श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए पहुँचते हैं और लाल कपड़े में श्रीफल को रक्षासूत्र से बाँधकर बाबा के चरणों में हाजिरी लगाते हैं।

मंदिर समिति से आयोजन में  हितेश अहीरवाल, पंकज लकड़हारे, शुभम मोरोलिया, लव्य राजपूत, प्रतीक पाटीदार, आयुष पाठक, कुलदीप चौधरी, मनीष तिवारी, सपन ठाकुर, शिशुपाल, जितेन्द्र, प्रमोद, संदीप, हरिओम आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post