Top News

आगे गलती की तो ऑपरेशन सिंदूर से भी बुरे होगा परिणाम, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार की दुश्मन को चेतावनीFurther mistakes will result in consequences worse than Operation Sindoor, Lt. Gen. Manoj Katiyar warns the enemy




पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बड़ा सबक मिला था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया था कि पाकिस्तान अगर आगे कोई ऐसी हरकत करता है, तो उसे और खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे. एक बार फिर भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अगर दुश्मन किसी भी गलत हरकत की हिम्मत करता है, तो इस बार जवाब पहले से कहीं ज़्यादा सख्त होगा.

वेस्टर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा है और अब ‘एक्सरसाइज राम प्रहार’ इसी कड़े जवाब की तैयारी है. जिससे जाहिर हो रहा है कि भारत पाकिस्तान की अगली हरकत का खतरनाक जवाब देने वाला है.

अगला जवाब और सख्त होगा

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, “हम जानते हैं कि दुश्मन कुछ भी कर सकता है, जिसके लिए हमें दूसरा ऑपरेशन शुरू करना पड़े. लेकिन हमारी लीडरशिप ने जो कहा है, मैं उसे दोहराता हूं, अगर दुश्मन ने गलत किया, तो हमारा जवाब पहले से कहीं ज़्यादा सख्त होगा. राम प्रहार अभ्यास इसी जवाब की तैयारी है. उन्होंने हरिद्वार के पास हुए इस बड़े सैन्य अभ्यास की सफलता के लिए मां गंगा का आशीर्वाद भी मांगा.

स्वदेशीकरण अभियान से बढ़ रही सेना की ताकत

सेना ने शुक्रवार को एक और बड़ी उपलब्धि का ऐलान किया है. ईयर ऑफ टेक्नोलॉजी अब्जॉर्प्शन के तहत, सेना विदेशी हथियारों पर अपनी निर्भरता कम करने में बड़ी सफलता पा रही है. अब तक 60 से ज्यादा बड़े हथियारों के हिस्सों और 1050 से ज्यादा स्पेयर पार्ट्स का देश में ही निर्माण किया जा चुका है. इसके अलावा 1035 नए हिस्से और 3517 स्पेयर पार्ट्स भी देश में बनाए गए हैं. यह कदम भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा, जिसकी मदद से भारत अपने रक्षा निर्माण के लिए पश्चिमी और रूस जैसे देशों पर निर्भर नहीं रहेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post