Top News

कितने हिडमा मारोगे... इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में नक्सली के समर्थन में लगे नारे, FIR दर्जHow many Hidmas will you kill? Slogans in support of Naxals were raised during the anti-pollution protest at India Gate, and an FIR was registered

 .दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आड़ में नक्सल समर्थकों ने मारे गए मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा के समर्थन में नारेबाजी की। यह प्रदर्शन इंडिया गेट पर किया गया था। इन कथित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। 15 से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है


शुरुआत में प्रदर्शनकारी आम युवा लग रहे थे, जो कि दिल्ली की खराब होती हवा को लेकर चिंतित थे, लेकिन कुछ ही देर बाद प्रदर्शन में सबकुछ बदल गया। वहां नक्सली माडवी हिडमा के अमर रहने के नारे लगने लगे। हिडमा नक्सली कमांडर था। उसकी पत्नी राजे भी नक्सली थी। दोनों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मारा था। हिडमा के पोस्टर लहराते नक्सली समर्थक युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस पर किया पेपर स्प्रे

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड का इस्तेमाल किया था, जिसको तोड़कर वह सड़क पर बैठ गए। पुलिस उनको हटाने की कोशिश की, तो इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने अचानक पेपर स्प्रे कर दिया, जिससे कुछ जवाब घायल हो गए। उनकी आंखों व चेहरे पर जलन मचने लगी। घायलों को तत्काल आरएमएल अस्पताल भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post