Top News

राहुल ने हार के लिए खुद को माना जिम्मेदार? बिहार पर सामने आई कांग्रेस के अंदर की बातDoes Rahul blame himself for the defeat? Inside Congress on Bihar reveals

 कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में करारी हार पर पार्टी में किसी पर दोषारोपण करने के बजाए, आने वाले चुनावों पर फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने बिहार चुनाव पर हुई पार्टी की बड़ी बैठक में कांग्रेस नेताओं से शुरू में ही साफ तरह से कह दिया था कि अगर बिहार के नतीजों पर किसी को दोष देना चाहते हैं तो मैं भी बराबर का ही भागीदार हूं। इसीलिए उन्होंने पार्टी के लोगों से यही कहा कि बिहार के नतीजों को भुलाकर आगे आने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दें।


कांग्रेस में चार घंटे हुई मंथन

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बिहार चुनाव पर कांग्रेस की दिल्ली में हुई मेगा बैठक के अंदर की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार राहुल इस चुनाव की हार पर ज्यादा चर्चा नहीं चाहते थे। गुरुवार को उन्होंने समीक्षा बैठक में प्रदेश के नेताओं और उम्मीदवारों से यही कहा कि किसी को दोष देना चाहते हैं, तो वह खुद (राहुल) भी उतने ही जिम्मेदार हैं। आखिरकार चार घंटे की बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने हार के लिए सार्वजनिक तौर पर ठीकरा एसआईआर और 'वोट चोरी' के अपने पुराने आरोपों पर ही फोड़ने की कोशिश की।

आने वाले चुनावों पर फोकस

रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि राहुल का यही कहना था कि अगर हार के लिए कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरियों को दोष दिया जाए तो फिर मजबूत संगठन के बावजूद आरजेडी और लेफ्ट पार्टियां क्यों हारीं। सूत्र के मुताबिक राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि चुनावों में जो भी दिक्कतें हुईं, उसे सुधारने पर फोकस करें। एक नेता के मुताबिक, 'उन्होंने (राहुल) कहा आने वाले महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं और नेताओं को उन चीजों पर फोकस करनी चाहिए, ताकि पार्टी को बिहार जैसी स्थिति का सामना करनी पड़े

कांग्रेस की हार का फीडबैक

सूत्र के मुताबिक 'राहुल को मिले फीडबैक में एसआईआर से जुड़े मसले,अलग-अलग योजनाओं के तहत सरकार की ओर से लोगों में पैसे बांटना और प्रदेश ईकाई में तालमेल की कमी जैसे मुद्दे शामिल थे। हारने वाले उम्मीदवारों ने जो अन्य दिक्कतें बताईं, उनमें कुछ सीटों पर स्टार कैंपेनर का न मिल पाना भी शामिल था। यह भी कहा गया कि सीमांचल में कांग्रेस को विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की वजह से नुकसान झेलना पड़ा। कई उम्मीदारों का कहना था कि इससे एआईएमआईएम को जमीन मजबूत करने में मदद मिली।'

अगर किसी को दोष दिया तो..'

एक नेता ने इस बैठक में राहुल गांधी के रुख के बारे में कहा, 'दोषारोपण शुरू होता, उससे पहले ही राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों के सामने स्पष्ट कर दिया कि आगे की ओर देखें और एक-दूसरे को दोष न दें। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश प्रभारी, पूर्व सीएलपी या प्रदेश अध्यक्ष को दोष दिया जाएगा, तब नतीजे के लिए वे भी (राहुल) बराबर के जिम्मेदार हैं।'बिहार में कांग्रेस को मिली 6 सीट

इस बैठक में राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार और कांग्रेस के पूर्व विधायक दल के नेता शकील अहमद खान मौजूद थे। बिहार चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर जीती है और महागठबंधन को 243 सीटों में से सिर्फ 35 मिल पाई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post