Top News

स्टे सेफ ऑनलाइन” थीम पर एम.पी. ट्रांसको में मनाया गया साइबर जागरूकता माह Cyber ​​Awareness Month celebrated at MP Transco with the theme “Stay Safe Online”

 जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में अक्टूबर माह के दौरान मध्य प्रदेश में एमपी ट्रांसको के सभी कार्यालयों मे “साइबर जागरूकता माह” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। माह भर कंपनी के सोशल मीडिया एकाउंट्स के माध्यम से “स्टे सेफ ऑनलाइन” थीम पर साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रतिदिन उपयोगी टिप्स साझा किए गए। इसी क्रम में 26 अक्टूबर को ऑनलाइन क्विज का आयोजन भी किया गया था, साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी “साइबर अपराध से बचाव हेतु मार्गदर्शिका” भी सभी कार्मिकों से साझा की गई।


माह की शुरुआत में प्रबंध संचालक  सुनील तिवारी ने अपने संदेश में सभी कार्मिकों से अपील की थी कि साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी को केवल स्वयं तक सीमित न रखें, बल्कि परिवार, मित्रों और संबंधियों तक भी प्रसारित करें। कार्मिकों ने इस अपील पर अमल करते हुए साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारियाँ अपने परिजनों और परिचितों से साझा कीं।

प्रबंध संचालक ने साइबर जागरूकता माह में कार्मिकों की व्यापक सहभागिता के लिए उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि — “कोई भी संस्था उतनी ही मजबूत होती है, जितना उसका सबसे कमजोर व्यक्ति। साइबर सतर्कता के मामले में भी हमें अपने से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना आवश्यक है।”

इनका रहा योगदान

एम.पी. ट्रांसको आई.टी. सेल प्रमुख डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, प्रोग्रामर श्रीमती कल्पना धुर्वे तथा बाह्य स्रोत कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अल्बर्ट जोसफ के निरंतर प्रयास एवं योगदान से कंपनी को यह सफलता मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post