Top News

असम में लगातार बढ़ रही मुस्लिम जनसंख्या… CM हिमंत बिस्वा ने कहा- जमीन बिक्री की होगी जांच The Muslim population is steadily increasing in Assam… CM Himanta Biswa said – land sales will be investigated

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा अपने बयानों और फैसलों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिन सरमा कैबिनेट ने बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे साल 2001 से 2011 के बीच मुस्लिम आबादी असम में बड़ी है.



सीएम हिमंत ने कहा कि प्रदेश में साल 2001 और 2011 के बीच हिंदू और मुस्लिम समुदाय में वृद्धि के आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं. प्रदेश में हर जगह मुस्लिम जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही हर जगह पर हिंदू जनसंख्या वृद्धि कम हो रही है. असम के हर ब्लॉक में मुस्लिम जनसंख्या बढ़ रही है.


सीएम हिमंत ने कहा कि यही वजह है कि सरकार कड़े कदम उठा रही है. बहुविवाह के बाद अब हमारी सरकार ने भूमि बिक्री की अनुमति की भी जांच शुरू कर दी है.” इसके जरिए पता लगाया जाएगा कि किस तरीके से प्रदेश में एक खास समुदाय को जमीन बेची गई है.

बहुविवाह पर लगाई सरकार ने रोक

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने एक दिन पहले रविवार को घोषणा की थी कि राज्य मंत्रिमंडल ने बहुविवाह पर रोक लगाने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक के तहत दोषी पाए जाने वालों को सात साल तक की कड़ी कैद हो सकती है. यह विधेयक ‘असम बहु विवाह निषेध विधेयक, 2025’ के नाम से जाना जाएगा, जिसको 25 नवंबर को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

क्या है असम का आंकड़ा?

असम सरकार पिछले लंबे समय से मुस्लिम समुदाय पर कब्जा करने का आरोप लगाती आई है. सीएम हिमंत इसको लेकर एग्रेसिव मूड में ही नजर आते हैं. अगर असम के आंकड़ों की बात की जाए तो यहां साल 2011 की जनगणना के अनुसार 1.24 करोड़ मुस्लिम थे. इसके साथ ही प्रदेश में 11 से ज्यादा जिले मुस्लिम बहुल थे. हालांकि 10 सालों में इनकी संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ हो चुकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post