कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान मची हुई है. इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसके अलावा कई विधायकों ने दिल्ली आलाकमान के पास अपनी इच्छा जाहिर की है. पूरी खींचतान पर बीजेपी ने तंज कसा है. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें सीएम पद की वेकेंसी आउट ऑफ़ स्टॉक बताया गया है.
कर्नाटक में लीडरशिप में बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं, शिवकुमार के सपोर्टर मांग कर रहे हैं कि उन्हें अगला चीफ मिनिस्टर बनना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में कांग्रेस सरकार में लीडरशिप की खींचतान के बीच कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार पर नया तंज कसा है.
BJP की कर्नाटक यूनिट ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर AI से बनी एक क्लिप पोस्ट की है, जिसमें शिवकुमार ऑनलाइन “चीफ मिनिस्टर की कुर्सी” खरीदते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, जब राज्य के कांग्रेस चीफ शिवकुमार कुर्सी को कार्ट में डालने की कोशिश करते हैं, तो यह “आउट ऑफ़ स्टॉक” मैसेज दिखाता है.
सरकार ने पूरा किया अपना आधा कार्यकाल
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपने 2.5 साल पूरे कर लिए हैं. यही वजह है कि सीएम बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. शिवकुमार के सपोर्टर्स ने मांग की है कि उन्हें अगला चीफ मिनिस्टर बनना चाहिए. साल 2023 में कर्नाटक असेंबली इलेक्शन के रिजल्ट्स अनाउंस होने के बाद चीफ मिनिस्टर पोस्ट के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला था. तब कांग्रेस ने शिवकुमार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर पोस्ट लेने के लिए मना लिया था.
हालांकि, उस समय कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि “रोटेशनल चीफ मिनिस्टर फॉर्मूला” के आधार पर एक समझौता हो गया था, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद सिद्धारमैया से हेडक्वार्टर संभालेंगे. उन रिपोर्ट्स को दोनों लीडर्स और पार्टी के दूसरे मेंबर्स ने पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया था.
अटकलों पर क्या बोले थे सिद्धारमैया
कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलें पिछले 6 महीनों से चल रही हैं. हालांकि इन अटकलों को लेकर कई बार दोनों ही नेता बयान दे चुके हैं. सिद्धारमैया ने पिछले दिनों कहा था कि मैं अगली साल बजट पेश करूंगा. इसके जरिए उन्होंने संकेत दिया था कि वे अगले साल भी सीएम बने रहेंगे. हालांकि एक और बयान में कहा था कि वह कांग्रेस हाईकमान के फैसले के अधीन हैं. पूरे पांच साल के टर्म के लिए ऑफिस में बने रहेंगे.
दूसरी तरफ, कांग्रेस में कथित पावर स्ट्रगल के बीच BJP ने शिवकुमार और सिद्धारमैया पर अपना हमला तेज कर दिया है. वह X पर AI वीडियो पोस्ट कर रही है, जिसमें दोनों कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है.

Post a Comment