Top News

बिहार विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवBihar Assembly Elections and Chief Minister Dr. Mohan Yadav

 बिहार विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 27 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशी के लिए रोड शो और सभाएं कीं। बताया गया है कि देश के किसी भी मुख्यमंत्री की तुलना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभाओं का नंबर सबसे ज्यादा है। माना जा सकता है कि बिहार में यादव फैक्टर को कवर करने के लिए भाजपा ने मोहन यादव को तैनात किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिन विधानसभा क्षेत्र में मोहन यादव ने सभाएं की हैं, उनमें भाजपा की जीत होती है या नहीं? अगर जीत का प्रतिशत ज्यादा होता है तो जाहिर है मोहन यादव के नंबर पार्टी हाईकमान की नजर में बढ़ना ही है, जिसका फायदा उन्हें आगामी समय में निश्चित रूप से मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं है।


एमपी का आईएएस दंपति एक साथ लेगा राष्ट्रपति से पुरस्कारमध्य प्रदेश के लिए शायद यह पहला अवसर होगा, जब एक आईएएस दंपति 18 नवंबर को एक साथ राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त करेगा। दरअसल केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला श्रेणी में जिला खरगोन को प्रथम पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत श्रेणी में जिला खंडवा की कावेश्वर पंचायत को द्वितीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। बता दें कि इन दोनों जिलों में कलेक्टर पति-पत्नी हैं। खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता हैं और खरगोन की कलेक्टर उनकी पत्नी भव्या मित्तल हैं।

राजधानी का वीआईपी क्षेत्र चार इमली अब चोरों के निशाने परराजधानी भोपाल का वीआईपी क्षेत्र चार इमली इन दिनों चोरों के निशाने पर है। हाल ही में एक डिप्टी कलेक्टर के शासकीय आवास से चोरों ने लाखों रुपए के चांदी और सोने के जेवर चुरा लिए। इसके पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी- अपर मुख्य सचिव के चार इमली स्थित शासकीय आवास में भी चोरों ने धावा बोला था

। इतना ही नहीं इसी इलाके से एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का मोबाइल बदमाश खींच ले गए थे। बता दें कि चार इमली लोकेशन में उप मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के शासकीय आवास हैं। इन बंगलों में बड़े-बड़े गेट लगे हैं और कई बंगलों में तो दीवार तक बनी है। कई बंगलों में बड़े-बड़े विदेशी कुत्ते भी चौकसी करते हैं। इसके बावजूद राजधानी के सबसे पॉश और महत्वपूर्ण इलाके में चोरों का धावा बोलना सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है!

सिंहस्थ 2028 की सफलता के लिए आशीष सिंह की सराहनीय पहलराज्य शासन के प्रतिष्ठा प्रसंग उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेले को अभी ढाई साल हैं, लेकिन उज्जैन के मेला अधिकारी और संभागीय कमिश्नर आशीष सिंह अभी से अखाड़े और आश्रमों में जाकर महाराज और संतों से भेंट रहे हैं। इस दौरान वे संतों का आशीर्वाद तो प्राप्त कर ही रहे हैं

, साथ ही उनसे सिंहस्थ 2028 की सफलता को लेकर सुझाव भी प्राप्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे सिंहस्थ के चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीदत्त अखाड़ा, जूना अखाड़ा के गादीपति श्रीश्री महंत सुंदर पुरीजी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सिंहस्थ को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। बताया गया है कि उनका यह क्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा।दद्दाजी धाम के बहाने विधायक संजय पाठक का शक्ति प्रदर्शनमध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक ने कटनी में दद्दाजी धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित कर एक बार फिर से अपनी शक्ति का एहसास कराने की कोशिश की है। 

इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और राजनेता शामिल हुए, जिनमें स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ ही फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित कई धर्माचार्य और कथावाचक उपस्थित रहे। बता दें कि मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में से एक संजय पाठक इन दिनों अवैध जमीन खरीद-फरोख्त और अवैध माइनिंग के मामलों को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा दिया गया नोटिस भी उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है। ऐसे में संजय पाठक द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राजनीतिक गलियारों में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post