Top News

वंदे मातरम-जय हिंद जैसे नारों पर संसद में रोक, फैसले पर भड़कीं ममता बनर्जी कहा- क्यों नहीं बोलेंगे? Ban on slogans like Vande Mataram-Jai Hind in Parliament, Mamata Banerjee got angry on the decision and said – why won't you say it?

 देश में एक तरफ जहां एसआईआर को लेकर घमासान मचा हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन से भी अब बवाल मचा है. इस बुलेटिन को लेकर कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. राज्यसभा के नए बुलेटिन की मानें तो इसके मुताबिक सांसदों से थैंक्स, थैंक यू, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे शब्द बोलने के लिए मना किया गया है. इस फैसले पर ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है.


राज्यसभा ने अपनी कार्यवाही में सांसदों द्वारा बोले जाने वाले कई शब्दों से परहेज करने को कहा है. राज्यसभा द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में साफ तौर पर कहा गया है कि सांसदों को थैंक्स, थैंक यू, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे विशेषण के साथ अपने भाषण खत्म करने से परहेज करना चाहिए.

राज्यसभा ने जारी बुलेटिन में कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों में परंपरा इस तरह के स्लोगन की इजाजत नहीं देती है. यही वजह है कि बुलेटिन में इस तरह के शब्दों से बचने की सलाह दी गई है.

बुलेटिन में और क्या खास?

संसद के इस बुलेटिन में दूसरा खास निर्देश ये है कि अगर कोई सांसद किसी मंत्री की आलोचना करता है तो मंत्री के जवाब देते वक्त आलोचना करने वाले सांसद को भी सदन में मौजूद रहना होगा. तीसरे निर्देश में कहा गया कि सदन के वेल पर आकर सांसद किसी वस्तु का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे काम न करने की सलाह दी गई है, जिससे संसद की गरिमा या फिर कार्यवाही में कोई दखल आ सके.

क्यों नहीं बोलेंगे- ममता बनर्जी

संसद की तरफ जारी किए गए बुलेटिन का अब विरोध भी शुरू हो गया है. इसको लेकर सबसे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्यों नहीं बोलेंगे? हम जय बांग्ला, बांग्ला में बोलते हैं. वंदे मातरम कहते हैं. यह हमारी आजादी का नारा है. राष्ट्रगीत है. जय हिंद नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का नारा है. जिस नारे को लेकर हम लोगों ने लड़ा है. यह हमारे देश का नारा है. इससे जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post