Top News

बाहुबली द एपिक' की कमाई में गिरावट, 'द ताज स्टोरी' की चमक भी फीकी , ठंडा रहा फिल्मों का कलेक्शन !"Baahubali The Epic" saw a decline in earnings, "The Taj Story" also lost its shine, and film collections remained subdued!

 परिक्षित गुप्ता

मुंबई साल 2025 के नवंबर महीने का पहला हफ्ता फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। मंगलवार का दिन आते-आते बड़े बैनर और चर्चित सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार खोती दिखीं। जहां एक ओर प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ जैसी मेगा बजट फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई, वहीं आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ भी अब अपनी चमक खोती नजर आ रही है। मंगलवार का बॉक्स ऑफिस एक तरह से ठंडा रहा- न बॉलीवुड में जोश दिखा, न साउथ सिनेमा में धमाका


बाहुबली द एपिक

साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ को रिलीज हुए अब पांच दिन हो चुके हैं। शुरुआती दिनों में इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा जरूर, लेकिन अब इसके कलेक्शन में गिरावट आने लगी है। सोमवार को जहां फिल्म ने करीब 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा घटकर 1.65 करोड़ पर आ गया। कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने लगभग 27.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो उम्मीद के मुकाबले काफी कम है।

द ताज स्टोरी

 परेश रावल, अमृता खानविलकर और नमिता दास जैसी शानदार स्टार कास्ट के बावजूद ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में संघर्ष कर रही है। मंगलवार को इस फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। शुरुआती ओपनिंग भले ही ठीक रही हो, लेकिन लगातार गिरते कलेक्शन ने इस फिल्म को औसत प्रदर्शन की ओर धकेल दिया है। अब तक कुल कलेक्शन 8.16 करोड़ के आसपास पहुंचा है, जबकि इसका बजट करीब 25-30 करोड़ बताया गया है।

मास जतारा

साउथ के मशहूर अभिनेता रवि तेजा की फिल्म ‘मास जतारा’ भी बॉक्स ऑफिस की दौड़ में पिछड़ती दिखी। सोमवार को फिल्म ने करीब 95 लाख कमाए थे, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा घटकर 84 लाख पर आ गया। कुल कलेक्शन अब 12.45 करोड़ रुपये के करीब है। शानदार ऐक्शन और स्टार पॉवर के बावजूद दर्शकों का रिस्पॉन्स उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली ‘थामा’ ने शुरुआती हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अब इसके कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट दिखने लगी है। मंगलवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कुल कमाई अब तक 123.8 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। यह साल 2025 की उन गिनी-चुनी फिल्मों में शामिल है जिसने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

एक दीवाने की दीवानियत

 हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी स्थिर प्रदर्शन बनाए रखा है। मंगलवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए और कुल कलेक्शन 68 करोड़ रुपये से पार पहुंच गया। 

कांतारा 

चैप्टर 1’वहीं, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। 35 दिन बाद भी इसका कलेक्शन 612.95 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। भले ही इसकी रफ्तार धीमी हुई हो, लेकिन यह अब भी 2025 की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्मों में से एक बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post