Top News

टेरिटोरियल आर्मी में महिलाओं को मौका देने की तैयारी, AFCAT 1 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें जॉब अलर्टPreparations to give opportunity to women in Territorial Army, registration for AFCAT 1 2026 begins, read job alert

 सेना में भर्ती होने का सपना देख रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है. इस मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन आर्मी टेरिटोरियल आर्मी में महिलाओं की भर्ती करने की तैयारी कर रही है. वहीं इंडियन एयरफोर्स ने फ्लाइंग ऑफिसर बनने के लिए आयोजित होने वाली एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी तरह रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने इंजीनियर्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आइए जॉब अलर्ट की इस कड़ी में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में महिलाओं की एंट्री, AFCAT-1 2026 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और रेलवे में इंजीनियर्स की भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं.


टेरिटोरियल आर्मी में महिलाओं का मौका

टेरिटोरियल आर्मी में महिलाओं को मौका देने की तैयारी है. इंंडियन आर्मी पायलट प्राेजेक्ट के तहत इसे शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. अगर ऐसा होता है है तो पहली बार टेरिटोरियल आर्मी में महिला कैडर की भर्ती होगी. जानकारी के मुताबिक कुछ चुनिंदा बटालियनों में ही पायलट प्रोजेक्टे के तहत महिलाओं की भर्ती की जानी है.

AFCAT-1 2026 के लिए 14 दिसंबर तक करें आवेदन

इंडियन एयरफोर्स ने फ्लाइंग ऑफिसर बनने के लिए आयोजित होने वाली एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)-1 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर निर्धारित है. फ्लाइंग कैडेट्स के तौर पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये का स्टाइपेंड ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा .

RRB में जूनियर इंजीनियर समेत 2569 पदों पर भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में इंजीनियर्स के लिए मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक RRB JE भर्ती 2025 के तहत जूनियर इंजीनियर सहित कुल 2569 पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए 10 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. जूनियर इंजीनियर समेत DMS और CMA जैसी पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए बीई और बीटेक डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post