Top News

बालाघाट के कटेझिरिया जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 800 जवानों ने मोर्चा संभालाAn encounter is underway between Maoists and security forces in the Katejhiriya forest of Balaghat, with 800 soldiers deployed.

 बालाघाट: जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया के जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच गोलीबारी जारी है।कटेझिरिया क्षेत्र के जंगल में 6 से 8 माओवादियों के होने की संभावना है। गोलीबारी में अभी तक किसी भी माओवादी के ढेर होने या जवानों के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। जवानों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।


सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ सोमवार-मंगलवार की रात से जारी है। जिसे देखते हुए जंगल में पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। सुरक्षा बल के करीब 800 जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जवानों और पुलिस की पार्टी जंगल में दाखिल हो चुकी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकान्त शुक्ला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। बता दें कि बीजापुर की सुनीता के आत्मसमर्पण करने के दूसरे ही दिन माओवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई जारी है।

इस साल 14 जून को कटेझिरिया-पचामादादर के ही जंगल में हॉकफोर्स ने तीन महिला समेत चार माओवादियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई में जवानों को चारों माओवादियों के पास से ग्रेनेड लांचर, विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post