Top News

दिल्ली में लाल किले के पास भीषण ब्लास्ट, 8 की मौत; जानें कब-कब धमाकों से दहली राजधानी Massive blast near Red Fort in Delhi, 8 killed; learn about the times when the capital was shaken by explosions

 

राजधानी दिल्ली में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है. ये ब्लास्ट गेट नंबर एक लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ. धमाके के बाद कार में आग लग गई. पास में खड़ी एक से दो और कार में आग लग गई. हालांकि ये धमाका बम ब्लास्ट है या फिर CNG टैंक में ब्लास्ट है, अभी ये साफ नहीं हो पाया है. फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुट गई हैं. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. इस बम ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई घायल हुए हैं. आइए जानते हैं इससे पहले कब-कब दिल्ली धमाकों से दहली है १



दिल्ली में कब-कब हुआ धमाका?

25 मई 1996: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बम विस्फोट- 16 लोगों की मौत.

1 अक्टूबर 1997: सदर बाजार के पास 2 बम विस्फोट- 30 घायल.

10 अक्टूबर 1997: शांतिवन, कौड़िया पुल एवं किंग्सवे कैंप इलाकों में तीन विस्फोट- एक की मौत, 16 घायल.

18 अक्टूबर 1997: रानी बाग मार्केट में डबल विस्फोट- एक की मौत, 23 घायल.

26 अक्टूबर 1997: करोल बाग मार्केट में 2 विस्फोट- 1 की मौत, 34 घायल.

30 नवंबर 1997: रेड फोर्ट क्षेत्र में डबल विस्फोट- 3 की मौत, 70 घायल.

30 दिसंबर 1997: पंजाबी बाग के पास बस में विस्फोट- 4 मरे, 30 घायल.

18 जून 2000: रेड फोर्ट के निकट 2 विस्फोट- 2 की मौत, दर्जनभर घायल.

16 मार्च 2000: सदर बाजार में विस्फोट- 7 घायल.

27 फरवरी 2000: पहाड़गंज में विस्फोट- 8 घायल.

14 अप्रैल 2006: जामा मस्जिद में 2 विस्फोट- 14 घायल.

22 मई 2005: लिबर्टी एवं सत्यं सिनेमा हॉल में 2 विस्फोट- 1 की मौत, 60 घायल.

29 अक्तूबर 2005: सारोजिनी नगर, पहाड़गंज व गोविंदपुरी में 2 विस्फोट- करीब 59-62 मरे, 100+घायल.

13 सितंबर 2008: करोल बाग (गफ्फार मार्केट), कनॉट प्लेस व ग्रेटर कैलाश-I में पांच विस्फोट- 20-30 मरे, 90+ घायल.

27 सितंबर 2008: मेहरौली के फ्लावर मार्केट (सराय) में विस्फोट- 3 की मौत, 23 घायल.

25 मई 2011: दिल्ली हाई कोर्ट पार्किंग में विस्फोट- कोई मौत नहीं.

यूपी और मुंबई में हाई अलर्ट

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 लोग घायल हैं. धमाके के बाद दिल्ली में अफरातफरी का माहौल है. यूपी और मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यूपी पुलिस ने NCR में आने वाले जिलों नोएडा और गाजियाबाद में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. NCR में वाहन चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं.

पार्किंग की खड़ी कई गाड़ियां चपेट में आईं

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके में पार्किंग की खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब आठ गाड़ियां इसकी चपेट में आई हैं. धमाके में घायल हुए लोगों को पास के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया है. धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है.

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

धमाके के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम भी आ रही है. धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. संसद भवन, ऐतिहासिक इमारतों और सरकारी दफ्तरों की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इस बीच आतंकी हमलों की जांच वाली एजेंसी यानी NIA की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post