Top News

मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस : शिवपुरी में उमंग और उत्साह के साथ मना राज्य गौरव दिवस70th Foundation Day of Madhya Pradesh: State Pride Day celebrated with zeal and enthusiasm in Shivpuri

  शिवपुरी –मानस भवन में हुआ भव्य जिला स्तरीय समारोह, वर्चुअल रूप से जुड़े ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

रामवीर गुर्जर

शिवपुरी, 1 नवम्बर 2025।

मध्यप्रदेश के गौरव और विकास की 70 वर्ष की यात्रा का उत्सव शिवपुरी में हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मानस भवन में गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई, जिसके बाद मध्यप्रदेश गान और सरस्वती वंदना ने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।


इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने सभी जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश ने सात दशकों में संघर्ष और परिश्रम से विकास की नई पहचान बनाई है। आज प्रदेश ऊर्जा, शिक्षा, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है।”

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि प्रदेश निरंतर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है और युवाओं की मेहनत से यह देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंच रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और महिलाओं व युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की औद्योगिक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि बड़े उद्योगों के आगमन से युवाओं को नए रोजगार अवसर प्राप्त होंगे।


उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मान और हितग्राहियों को लाभ वितरण


कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने आईगोट कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए गए।

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग शिवपुरी द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की 70 वर्ष की उपलब्धियों को जीवंत चित्रों और सूचना पैनलों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं, जनजातीय गौरव, महिला सशक्तिकरण, पर्यटन, शिक्षा, ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभाग के इस नवाचारपूर्ण प्रयास की सराहना की।

स्थापना दिवस बना प्रेरणा का अवसर

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे एक सशक्त,  स्वावलंबी और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post