छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कप सिरप कोल्ड्रिफ से हुई मोत् को लेकर आज एसआईटी ने फिर एक महिला ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया है। महिला ज्योति अपना मेडिकल स्टोर की संचालक है। एसआईटी अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डाक्टर प्रवीण सोनी के पकड़े जाने के बाद से उनकी पत्नी ज्योति सोनी लगातार फरार चल रही है। जिनकी तलाश में एसआईटी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आज ज्योति सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति सोनी पर मेडिकल स्टोर से जहरीली सिरप की बिक्री व सबूत मिटाने का आरोप है। इस माले में एसआईटी द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स तमिलनाडू के मालिक रंगनाथन गोविंदन, कंपनी की महिला कर्मचारी महेशवरी, डॉण् प्रवीण सोनी, राजेश सोनी, सौरभ जैन, सतीश वर्मा, ज्योति सोनी है।
पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त जांच में खुलासा हुआ है कि डॉक्टरों व एजेंसी संचालकों के बीच कमीशन डील होती थी। सिरप कंपनी से लेकर स्थानीय मेडिकल स्टोर तक की सप्लाई चेन की परतें अब खुलने लगी हैं। खबर है कि एसआईटी इस मामले में अभी और भी लोगों पर दबिश देगी।अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है-जहरीली सिरप से अब तक प्रदेश में 26 से अधिक बच्चों की मौतें हो चुकी है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सिरप की 74 बोतलों में से 66 बोतलें अपना मेडिकल स्टोर और क्लीनिक से गायब थीं। एसआईटी को संदेह है कि साक्ष्य छिपाने के लिए यह स्टॉक जानबूझकर हटाया गया।

Post a Comment