Top News

42 करोड़ की शराब, 26 करोड़ के गिफ्ट... बिहार सहित इन राज्यों में चुनाव आयोग के हाथ लगा जखीराLiquor worth 42 crores, gifts worth 26 crores... Election Commission finds huge cache of liquor in these states including Bihar

 नई दिल्ली: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनावों के मद्देनजर इन सभी इलाकों में तीन नवंबर तक 108 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत की नकदी, गिफ्ट, शराब और अन्य सामान जब्त किया गया है, जो लोगों को बांटने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला था।


100 मिनट के अंदर निपटारा

चुनाव आयोग ने बताया कि पूरे बिहार समेत उन विधानसभा चुनावों में भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जहां उपचुनाव हैं। अकेले बिहार में 824 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात हैं। जो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं भी एमसीसी का उल्लंघन ना हो। साथ ही सी-विजिल पर दर्ज शिकायतों का 100 मिनट के अंदर निपटारा भी किया जा रहा है।

24 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त

आयोग ने बताया कि 108 करोड़ रुपए से अधिक की जब्त नकदी और अन्य चीजों में 9 करोड़ 62 लाख रुपए नकद, 42 करोड़ रुपए से अधिक की 9.6 लाख लीटर शराब, 24.61 करोड़ रुपए की ड्रग्स, 5.8 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएं और 26 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के गिफ्ट समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।

जानें, बिहार में कब हैं चुनाव

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनावों के लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। देश में सियासत के लिए सबसे ज्यादा चर्चित राज्यों में शुमार बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post