Top News

जम्मू: 34 साल बाद बड़ा खुलासा! यासीन मलिक ने ही श्रीनगर में वायुसेना के जवानों पर चलाई थीं गोलियां Jammu: 34 years later, a major revelation! Yasin Malik was the one who opened fire on Air Force personnel in Srinagar.


जम्मू। श्रीनगर में वर्ष 1990 में वायुसेना के अधिकारी सहित चार कर्मियों की हत्या के मामले में शनिवार को जम्मू की टाडा कोर्ट में दो प्रमुख चश्मदीद गवाहों ने आतंकी व मुख्य आरोपित यासीन मलिक समेत चार की पहचान कर ली है। इनमें जावेद मीर, नाना जी और शौकत बख्शी शामिल है।टाडा कोर्ट में शनिवार को यासीन मलिक, जावेद मीर, नाना जी और शौकत बख्शी की पेशी हुई। यासीन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिहाड़ जेल से कार्यवाही में पेश हुआ। इस दौरान जिरह के लिए बुलाए दोनों प्रमुख गवाहों ने यासीन मलिक समेत चारों की पहचान मुख्य आरोपी के तौर पर की।



गवाहों ने कोर्ट में क्या कहा?

वाहों में वायुसेना के एक स्टाफर और एक अन्य चश्मदीद शामिल थे। उन्होंने कोर्ट में गवाही देते हुए यासीन को उस हत्याकांड का मुख्य शूटर बताया। उन्होंने दावा किया कि यासीन ही वह व्यक्ति था, जिसने गोलियां चलाई थीं।

इसमें चार जवान बलिदान हो गए थे और 22 अन्य घायल हो गए थे। बलिदानियों में वायुसेना के अधिकारी रवि खन्ना भी शामिल थे। जिरह के दौरान चश्मदीद अपने बयान पर मजबूती से कायम रहे।

क्या था मामला?

25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपुरा में भीषण गोलीबारी की गई थी। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस हमले को यासीन मलिक ने अन्य आतंकियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उसका मकसद उस वक्त घाटी में आतंक फैलाना था। आरोपियों की शिनाख्त के बाद अब इस मामले में 29 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post