शहर के 300 साल पुराने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर 1 माह से चल रही अखंड श्रीराम धुन संकीर्तन का समापन हो गया. सिद्ध हनुमान टौरिया मंदिर में मंगलवार को अखंड श्रीराम धुन संकीर्तन की पूर्णाहुति हुई. इसके समापन और कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारी 5 दिन पहले से शुरू हो गई थी. इस भंडारे में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करेंगे.
1 माह तक चला अखंड श्रीराम धुन संकीर्तन
हनुमान टौरिया पर रावतन ट्रस्ट और समिति द्वारा इसका आयोजन होता है. हनुमान टौरिया समिति के गिरजा पाटकर ने बताया कि "बुंदेलखंड के महाराजा छत्रसाल के समय बनाई गई छतरपुर की हनुमान टौरिया पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. कार्तिक पूर्णिमा पर पिछले 37 साल से इस भंडारे का आयोजन अनवरत चला आ रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 100 से ज्यादा लोग दिन रात मेहनत कर रहें हैं. हनुमान टौरिया मंदिर में कार्तिक माह शुरू होते ही अखंड श्रीराम धुन संकीर्तन शुरू हो जाता है. जिसके बाद मंदिर में दिन रात 24 घंटे 1 माह तक रामधुन चलती है."
कार्तिक स्नान, पूजन के साथ कार्तिक माह का समापन
बुंदेलखंड में महिलाएं कार्तिक के महीने में रोजाना सुबह तालाब या नदी पर जाकर कार्तिक स्नान करती हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर इस स्नान का समापन किया जाता है. सभी महिलाएं कई प्रकार के बुन्देली व्यंजन बनाती हैं और अपने भाई को इसे खिलाकर पूजा करती हैं. जिसके बाद देर शाम तक महिलाएं अपने रिश्तेदारों-परिचितों में बुन्देली पकवान बांटती हैं और खिलाती हैं. इस तरह पूरे विधि विधान से कार्तिक स्नान और कार्तिक माह का समापन होता

Post a Comment