Top News

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बस्तर मुठभेड़ में 3 कुख्यात महिला समेत 6 नक्सली ढेर; हथियारों का जखीरा का बरामदSecurity forces achieve major success, six Naxalites, including three notorious women, killed in Bastar encounter; weapons cache recovered

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए नक्सली में तीन महिला भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक बरामद किए गए हैं।


जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था। सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों और से घंटों रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

3 महिला समेत 6 नक्सली ढेर

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया, "ज़िला बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया गया। माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में 3 महिला माओवादियों सहित 6 माओवादियों के शव और हथियार बरामद हुए। यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबल हीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है।

इंसास राइफल, विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव, जिनमें तीन महिला नक्सली है, इंसास राइफल, स्टेनगन,303 राइफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक और अन्य माओवादी सामान बरामद किया गया है। इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 259 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 230 बस्तर संभाग में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं, जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए हैं, जो रायपुर क्षेत्र में आता है।

CM ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर सुरक्षाबलों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि नक्सलवाद के खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, लाल आतंक के विरुद्ध जारी है अभियान, खत्म हो रहा नक्सलवाद। आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं।

यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है, मैं उनके साहस को सलाम करता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद का अंत करेंगे। हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल हो रहे हैं, नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post