Top News

तीसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीजIndia beat Australia by 5 wickets in the third T20I, levelling the series at 1-1.

 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को चार विकेट से हराया था जबकि पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रविवार को होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 49 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत को 145 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं। जीत के लिए 30 गेंद में 35 रन की जरूरत है। 15 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 152 रन है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट 26 और जेवियर बार्टलेट 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेविस हेड 6, जोश इंग्लिस 1, मिचेल ओवन बगैर खाता खोले आउट हुए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट लिए।

होबार्ट में भारत का यह पहला टी20 मैच था। ऑस्ट्रेलिया यहां पहली बार टी 20 हारी। 2010 में पहली बार खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ा। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला, लेकिन वह काफी किफायती साबित हुए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी छोटी, लेकिन बेहतरीन पारी खेली।

Post a Comment

Previous Post Next Post