Top News

यमुनापार में बिन पानी दिवाली रहेगी सूनी: इस दिन तक पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग Yamunapar will have a desolate Diwali without water: Water supply will remain affected until this day, with people yearning for every drop of water.

 जाफराबाद निवासी सलमान अहमद ने बताया कि इलाके में कई दिनों से पानी की सप्लाई प्रभावित होने से घरेलू कामकाज करने में परेशानी हो रही है। लोगों को खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। 

यमुनापार में 22 अक्तूबर तक पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लोगों का कहना है कि रात-रात भर जागकर पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। यहां तक कि इलाके में पानी के टैंकर भी नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को मजबूरन पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

जाफराबाद निवासी सलमान अहमद ने बताया कि इलाके में कई दिनों से पानी की सप्लाई प्रभावित होने से घरेलू कामकाज करने में परेशानी हो रही है। लोगों को खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। लक्ष्मी नगर निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी के लोग पानी की किल्लत से परेशान हो गए हैं।

पहले कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, लेकिन अब पानी की ठीक से सप्लाई नहीं हो रही है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि यह समस्या तीन अक्तूबर से शुरू हुई है और 22 अक्तूबर तक बनी रहेगी। हरिद्वार में हर की पौड़ी की सफाई होने की वजह से पानी की सप्लाई रोकी गई है। वहां ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई चल रही है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पानी की बचत करे।

इन इलाकों में पानी की सप्लाई होगी प्रभावित यमुनापार में लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, चित्रा विहार, विवेक विहार, मंडावली, त्रिलोकपुरी, गाजीपुर, न्यू कोंडली, मयूर विहार-1, मयूर विहार-2, मयूर विहार-3, उस्मानपुर, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर और जाफराबाद सहित अन्य जगहों पर पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post