Top News

जिनपिंग बेहद सख्त वार्ताकार, ये अच्छी बात नहीं', चीन के राष्ट्रपति से छह साल बाद मिलकर बोले ट्रंप Xi Jinping is a very tough negotiator, this is not a good thing,' Trump said after meeting the Chinese President after six years.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच छह साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में मुलाकात हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप और जिनपिंग करीब छह साल बाद एक-दूसरे से मिल रहे हैं।दक्षिण कोरिया के बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारी मुलाकात बहुत सफल रहने वाली है। वे बहुत सख्त वार्ताकार हैं, यह अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।



जिनपिंग की तारीफ में बोले ट्रंप

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "काफी लंबे समय से एक मित्र के साथ रहना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। चीन के प्रतिष्ठित और आदरणीय राष्ट्रपति के साथ। हम पहले ही कई बातों पर सहमत हो चुके हैं, और अभी कुछ और बातों पर सहमत होंगे, लेकिन राष्ट्रपति शी एक महान देश के महान नेता हैं। मुझे लगता है कि हमारे बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे, और आपका हमारे साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है।"

दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच मतभेद होना सामान्य बात: जिनपिंग

दूसरी तरफ बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई और आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कई साल बीत गए हैं। आपके दोबारा चुने जाने के बाद से, हमने तीन बार फोन पर बात की है, कई पत्रों का आदान-प्रदान किया है, और करीबी संपर्क में रहे हैं। हमारे संयुक्त मार्गदर्शन में चीन-अमेरिका संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं। हमारी अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण, हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, और दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच समय-समय पर मतभेद होना सामान्य बात है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post