Top News

कौन बना रहा बाबा बागेश्वर के फेक वीडियो?Who is making fake videos of Baba Bageshwar?


बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार बयानों के बाद वे माफी भी मांग चुके हैं. इसी कड़ी में अब उनकी तरफ से एक और बड़ा दावा किया गया है. इसके अनुसार विदेशी ताकतें AI का उपयोग कर उनके फेक वीडियो बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही हैं. पिछले दिनों कई फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसी के बाद बाबा बागेश्वर की तरफ से बड़ा दावा किया गया है.



कहा कि उनके खिलाफ विदेशी ताकतें साजिश रच रही हैं. इसके लिए एआई तकनीक का सहारा लेकर उनके कई फेक वीडियो तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने ने बताया कि 22 सदस्यीय आईटी टीम उनके खिलाफ काम कर रही है, जो स्पॉन्सर्ड फेक वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है, ताकि उनकी छवि धूमिल की जा सके.

हम किसी से डरने वाले नहीं हैं- बाबा बागेश्वर

बागेश्वर महाराज ने कहा कि कुछ लोग हमारे आध्यात्मिक कार्यों से परेशान हैं. हमने खुले मंचों से कई बार सच बोला है, इसलिए वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब हमने हली उल्लाह वालों की ठठरी बांध दी, तो वे क्या चुप रहेंगे? महाराज ने कहा कि कुछ तांत्रिकों की दुकानें बंद हो गई हैं, इसलिए वे भी अब षड्यंत्र में लगे हुए हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि हमारी रक्षा स्वयं बालाजी सन्यासी बाबा करते हैं.

जो होगा भगवान की इच्छा से होगा- धीरेंद्र शास्त्री

भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि दुनिया अगर एकजुट होकर भी हमारे खिलाफ खड़ी हो जाए, तो भी अगर हनुमान जी साथ हों तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उन्होंने भक्तों से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि आप हमारे चक्कर में न पड़ें, हनुमान जी के चक्कर में पड़े. महाराज ने कहा कि जो कुछ भी होगा, वह भगवान की इच्छा से ही होगा, और हम उसी के भरोसे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post