Top News

बीस दिवसीय वर्धमान तप ओली जी साता पूर्वक सम्पन्न Twenty day Vardhaman Tapa Oli Ji completed with great enthusiasm

 

इन्दौर/ इन्दौर शहर के पश्चिमी क्षेत्र की पाश कालोनी हाई लिंक सिटी के मूलनायक परमात्मा धरणीधर पार्श्वनाथ की असीम कृपा एवं नवनिर्मित अमित आराधना भवन में प्रथम चातुर्मासार्थ विराजित मातृह्रदया, एकता शिरोमणि पूज्य साध्वी जी भगवंत अमित गुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 9 की पावनकारी प्रेरणा एवं निश्रा में 20 दिवसीय वर्धमान तप की ओली जी एवं आसोज माह की 9 दिवसीय नवपद ओलीजी का वृहद आयोजन लगभग 50 तपस्वियों की साता पूर्वक तपस्या के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी तपस्वीयों ने रसनेन्द्रिय का त्याग करते हुए अपनी तपस्या को पूर्ण किया । 

इस आयोजन का सम्पूर्ण लाभ सौधर्म वृ.तपो. त्रिस्तुतिक सुश्रावक अभय रीता चौपड़ा, पार्श्वनाथ ग्रुप के अंकित मेघा मारू, दीपक नेहा सुराणा, सुमित शिखा घोड़ावत एवं हेमंत दीपा खाब्या परिवार ने लिया । इस आयोजन के साथ पूज्य साध्वी जी भगवंत भव्य कीर्ति श्री जी म.सा. की 80 वीं ओली के पारणे ने चार चांद लगा दिए । इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष पुण्डरिक पालरेचा, शांतु पालरेचा आदि ट्रस्टियों ने लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया । पारणे के पश्चात् चौपड़ा परिवार ने श्रीमती रीता चौपड़ा की तपस्या के निमित्त निवास स्थान पर चौबीसी का आयोजन भी रखा । अंत में लाभार्थी परिवारों ने लाभ देने के लिए सभी तपस्वीयों एवं साध्वी जी भगवंत का आभार व्यक्त किया । उक्त आशय की जानकारी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अर्पित मारू ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post