Top News

सिन्हा को कुम्हरार, गिरी को मांझी से मौका; पीके के जन सुराज प्रत्याशियों की पहली सूची देखें Sinha gets Kumhrar, Giri gets Manjhi; see first list of PK's Jan Suraj candidates

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार की 243 सीटों पर प्रत्याशी देने का एलान कर रखा है। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद अब सबसे पहले जन सुराज ने ही प्रत्याशियों की पहली सूची फाइनल की है। इसमें पटना की हॉट सीट कुम्हरार से लेकर दरभंगा, मांझी, सुल्तानगंज तक का नाम है।


प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार की 243 सीटों पर प्रत्याशी देने का एलान कर रखा है। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें आने के बाद अब सबसे पहले जन सुराज ने ही प्रत्याशियों की पहली सूची फाइनल की है। इसमें पटना की हॉट सीट कुम्हरार से लेकर दरभंगा, मांझी, सुल्तानगंज तक का नाम है।भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाने के बाद राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अब भी तय नहीं हो सका है। उन्होंने गुरुवार को अपनी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची फाइनल की। इस सूची के कुछ चर्चित नाम 'अमर उजाला' सामने ला रहा है। सोमवार को चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखें घोषित कीं और अब उसके बाद सबसे पहले यह सूची फाइनल होकर सामने आ रही है।

संवाददाता सम्मेलन से पहले यह नाम देखेंमांझी विधानसभा सीट से वाई वी. गिरी को मौका दिया जा रहा है। दरभंगा से आरके मिश्रा, करगहर से रितेश पांडेय और पटना की हॉट सीट कुम्हरार से केसी सिन्हा को जन सुराज पार्टी उतार रही है। भागलपुर की सुल्तानगंज सीट से इंजीनियर राकेश, शिवहर से नीरज सिंह, सहरसा से किशोर कुमार मुन्नाजी, छपरा से जेपी सिंह, समस्तीपुर से चेतना झांब का नाम सामने आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post