दर्जनों फ्री बैठे हैं अधिकारी
लोकायुक्त छापे वाले धर्मेंद्र सिंह भदोरिया के अलीराजपुर से हटने के बाद, सतना में डीईओ के सेवानिवृत्ति होने के बाद और रीवा संभाग के आबकारी उपायुक्त आलोक खरे के निलंबन के बाद, तीनों पद आज भी खाली पड़े हैं!
आबकारी आयुक्त की साठगांठ से डबल चार्ज का गेम चल रहा है
बड़ा सवाल यह है कि उक्त खाली हुए तीनों पदों के लिए अब तक आबकारी आयुक्त की तरफ से कोई प्रस्ताव शासन को क्यों नहीं भेजा गया?
आबकारी आयुक्त इस और भी ध्यान देंगे कि जिन अधिकारियों को मुख्यालय ग्वालियर में अटैच या पदस्थ किया गया है, क्या वह अधिकारी नियमित रूप से मुख्यालय में उपस्थित होते हैं, या वंदेभारत पकड़ कर निकल लेते है!मलाईदार पदों से हटे अधिकारी हेड ऑफिस / संभागीय कार्यालय की पोस्टिंग को भी पुराना खाया पिया पचाने के लिए बखूबी इंजॉय करते हैं , और फील्ड में पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकवे शिकायतो में भी अपनी रुचि जाहिर करते है ! किसी का एक तो किसी का डेढ़ का मीटर बंद होना खुराफात को जन्म देता है

Post a Comment