नई दिल्ली/पश्चिम बंगाल की हुगली नदी पर बना हावड़ा ब्रिज अब काफी पुराना हो चुका है. अब इसके बगल में ही एक नया ब्रिज बनाने की तैयारी है. पश्चिम बंगाल के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी से कोलकाता तक बन रहे एक्सप्रेसवे के लिए नया ब्रिज बनाया जाएगा. नया ब्रिज तैयार होने के बाद हावड़ा के बगनान इलाके को दक्षिण 24 परगना जिले के पुजाली से जोड़ा जा सकेगा. नया एक्सप्रेसवे 4 लेन का बनाया जा रहा है, जिससे दोनों राज्यों के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा.
अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित ब्रिज हुगली नदी पर बनने वाला चौथा पुल होगा. अभी तक कोलकाता में तीन पुल हुगली नदी पर बनाए जा चुके हैं. इसमें आजादी के पहले बना हावड़ा ब्रिज, विद्यासागर सेतु और निवेदिता सेतु प्रमुख हैं. पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले योजना थी कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को पुरुलिया जिले की ओर से बगनान तक बॉम्बे रोड से जोड़ा जाए. लेकिन, अब इस योजना में बदलाव किया जा रहा है और हुगली नदी पर एक और पुल बनाकर इस एक्सप्रेसवे को पुजाली के रास्ते जोड़ा जाए.
कहां तक पहुंचा कामपिछले दिनों संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि पुरुलिया, बांकुरा और हावड़ा जिले में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में देरी की वजह राज्य सरकार की ओर से अपने फैसलों में देरी और प्रोजेक्ट में बदलाव करना रहा है. यह एक्सप्रेसवे यूपी, बिहार और झारखंड को पार करते हुए पश्चिम बंगाल में एंट्री करेगा, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत पश्चिम बंगाल में भूमि अधिग्रहण को लेकर आई है. हालांकि, इसकी डीपीआर पहले ही बनाकर राज्य सरकार को सौंपी जा चुकी थी.

Post a Comment