कर्नाटक में पारिवारिक झगड़े से ग्रस्त एक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव पर खुदकुशी की कोशिश की है। ये मामला बंगलूरू के जय नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की उसका नाम सलमान पाशा है। वह पेशे से हाइड्रोलिक मैकेनिक है और कुछ समय पहले ही कुवैत से भारत लौटा था। उसकी शादी करीब चार साल पहले सैयद निखत फिरदौस से हुई थी। शादी के शुरुआती दो साल सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन जब सलमान विदेश गया और उसकी पत्नी गर्भवती थी, तभी से विवाद शुरू हो गया।
पति ने पत्नी पर लगाई कई गंभीर आरोपइस विवाद के बीच महिला अपने मायके चली गईं और पति-पत्नी में झगड़े बढ़ने लगे। सलमान का आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी और उसके परिवार ने उस पर मानसिक दबाव बनाया और पैसे की मांग की। उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी का संबंध सैयद बुरहान उद्दीन से है, जो एआईएमआईएम के तुमकुरु जिला अध्यक्ष भी है। सलमान का कहना है कि पत्नी ने उसे अपने दो बच्चों से मिलने तक नहीं दिया।
फेसबुक लाइव में क्या-क्या आरोप लगाए?फेसबुक लाइव में सलमान ने भावुक होकर कहा कि महिलाओं के थाने ने भी उसकी पत्नी और ससुराल वालों का साथ दिया। उसने बताया कि पहले भी उस पर झूठा केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। वीडियो के अंत में उसने खुदकुशी की कोशिश की। तुरंत उसे तुमकुरु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सलमान के परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की मांग की है।
पत्नी बोली- ड्रामा कर रहा सलमान, पुलिस की जांच जारीदूसरी ओर, सलमान की पत्नी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सलमान पहले भी इस तरह 'ड्रामा' कर चुका है। 'उसने पहले भी साबुन का पानी पीने का नाटक किया था। उसने मुझे एसिड से जलाने की धमकी दी थी। मैंने पहले ही पुलिस में शिकायत दी थी। अब वह लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कर रहा है।' पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment