Top News

कनाडा में लॉरेंस गैंग ने फिर की हत्या और फायरिंग, सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी Lawrence gang again kills and fires in Canada, claims responsibility on social media


कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दो सनसनीखेज वारदातों की जिम्मेदारी ली है. गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने एबॉट्सफ़ोर्ड में कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या की है, क्योंकि उसने वसूली नहीं दी थी. इसके साथ ही गैंग ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग करवाई है. इस फायरिंग के पीछे की वजह सरदार खेहरा से नजदीकी बताई है. इसके साथ ही गैंग ने सरदार खेहरा और उससे जुड़ने वाले किसी भी सिंगर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है.



कनाडा में हुई इन दो घटनाओं को लेकर गैंग ने घटना से जुड़ा हुआ वीडियो भी जारी किया है. इसके बाद में बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर बाकायदा पोस्ट करके इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है. इसको लेकर बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

क्यों कराई सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग करने का दावा किया गया है. इस फायरिंग के पीछे का कारण भी बताया गया है. उन्होंने कहा कि चन्नी नट्टन सिंगर सरदार खेरा से नजदीकियां बढ़ा रहा था. यही वजह है कि इस फायरिंग को अंजाम दिया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं, जो कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग (गोलीबारी) हुई थी, उसका कारण सरदार खेहरा है, जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. क्योंकि सरदार खेहरा को हम आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे. चन्नी नट्टन से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है.

रंगदारी न मिलने पर कर दी हत्या

कनाडा के अवोस्टफोर्ड में लारेंस बिश्नोई गैंग ने एक हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक शख्स की हत्या का दावा किया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन का सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या का दावा किया गया है.

इस पोस्ट में कहा कि दर्शन चिट्ठे (नशे) का बहुत मोटा कारोबार करता था. हमने पैसा मांगा तो हमें पैसा नहीं दिया. इसके साथ ही हमारा नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. यही वजह है कि उसे मौत के घाट उतारा गया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अपनी हरकतों की वजह से कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. फैसला गैंग की ओर से कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकी का माहौल बनाने

Post a Comment

Previous Post Next Post