Top News

दीये जलते नहीं.. रोशन होते हैं: मुलाकात करने वालों को पता है मेरे साथ बुरा हुआ, आजम बोले Lamps don't burn, they are illuminated: Those who met me know something bad happened to me, Azam said.

 


सपा नेता आजम खां ने दिवाली के मौके पर कहा कि दीये जलते नहीं है बल्कि रोशन किए जाते हैं। जो लोग दीये जलाते हैं वह कुछ भी जला सकते हैं। रोशन किए गए दीये लोगों को ठंडक पहुंचाते हैं। सपा नेता ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो दीये रोशन किए जाते हैं उनका मकसद उजाला देना होता है।  

ठंडक देना होता हैं। नफरत मिटाना है। वही लोग काबिल ए तारीफ हैं।  कहा कि वह काफी दिनों से घर से नहीं निकले हैं। इसके बाद  भी लोग उनसे मिलने काफी लोग आ रहे हैं। जो लोग उनसे मिलने आ रहे हैं  वह समझते हैं कि उनके साथ गलत हुआ है।

यह लोग शायद पहली बार इतनी अकीदत से पहली बार मिले हैं। वह लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं। मैं समझता हूं इसके पीछे लंबी कुर्बानी है। मैं तो सीधे भुक्तभोगी हूं। वह लोग काफी दुखी हैं जो यह समझते हैं कि उनके साथ बुरा हुआ है। उनकी हमदर्दी मेरे लिए दवा का काम कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post