Top News

गिल की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरा वनडे गंवाया, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर कब्जा India lose second consecutive ODI under Gill's captaincy, Australia seal series


ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को दो विकेट से हराकर लगातार दूसरा वनडे जीता। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 265 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद शेष रहते हासिल किया।



ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को दो विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में सात विकेट खोकर 265 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप, हर्षित और सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले पर्थ में खेला गया पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीता था।

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान मिचेल मार्श 11 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 40 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। मैट रेनशॉ ने 30 रन बनाए। एलेक्स कैरी 9 रन ही बना सके। मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंद में 74 रन की दमदार पारी खेली। मिचेल ओवन ने 36 रन बनाए। बार्टलेट 5 गेंद में तीन रन ही बना सके। मिचेल स्टार्क चार रन ही बना सके। कूपर 53 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शुभमन गिल 8 और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले और दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post