Top News

बिहार में भी बीजेपी के सामने कांग्रेस ही बड़ी चुनौती, आधी से ज्यादा सीटों पर होंगे आमने-सामने In Bihar too, Congress is the biggest challenge for BJP, they will face each other on more than half the seats.

बिहार के चुनावी रण में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच अलग ही मुकाबला देखने को मिलेगा. कांग्रेस की ओर से अब तक 48 सीटों पर प्रत्याशी उतारा गया है, उसमें आधी से अधिक सीटों पर बीजेपी ही मुकाबले में है. कुछ सीटों में हाई प्रोफाइल मुकाबला भी होगा जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की लखीसराय सीट भी शामिल है और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी से चुनौती मिलेगी.



कांग्रेस बिहार में कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ये अभी साफ नहीं हो सका है. लेकिन पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के आधार पर देखा जाए तो कांग्रेस आधी से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को ही चुनौती देती नजर आएगी. पार्टी ने अब तक 48 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जिसमें 27 सीटों पर सीधे-सीधे बीजेपी से ही मुकाबला है. इस तरह से इन सीटों पर 2 राष्ट्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा

कांग्रेस के सामने बीजेपी और जेडीयू चुनौती

महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के साथ सीटों को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है, लेकिन सभी दलों की ओर से ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस की इन 48 सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी से सीधा मुकाबला है तो 17 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड की चुनौती से पार पाना होगा. 3 जगहों पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के प्रत्याशी कांग्रेस को चुनौती पेश करेंगे तो एक सीट पर जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से मुकाबला करना होगा.

इन 48 सीटों से में 24 सीटों पर पहले चरण में तो शेष 24 सीटों पर दूसरे चरण में मुकाबला होगा. कांग्रेस की ओर से टिकट पाने वालों में प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम (कुटुंबा सीट) और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा) के नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा को भागलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

कई हाई प्रोफाइल सीटों पर दोनों में टक्कर

टिकट पाने वालों को आनंद शंकर भी शामिल हैं जिन्हें औरंगाबाद से फिर से टिकट मिला है. वह यहां से वर्तमान विधायक भी हैं. मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, बेतिया से वसी अहमद, बहादुरगंज से मुसब्बिर आलम, गोविंदगंज से गप्पू राय और बेगूसराय से अमिता भूषण को टिकट मिला है.

बिहार में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जिन सीटों पर कड़ा मुकाबला होगा, उसमें कुछ हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं. लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मैदान में हैं और उन्हें यहां पर कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीष से मुकाबला करना होगा. इसके अलावा बेतिया से कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद को पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी से मुकाबला करना होगा. इसी तरह नौतन सीट से बिहार में मंत्री नारायण प्रसाद को कांग्रेस प्रत्याशी से चुनौती मिलेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post